Kaushambi News: आज़ादी के जश्न में कौशांबी का अपमान — घुसपैठियों ने गरीब का घर लूटा, GPS वीडियो ने उजागर किया काला सौदा

Kaushambi News: मंझनपुर का कुख्यात अपराधी, टॉप-टेन भूमाफिया और दलित युवती के धर्म परिवर्तन का आरोपी मोहम्मद जेया टेंट अब खुलेआम गरीबों की रोटी-छत छीनने पर आमादा है—वो भी प्रशासन की मिलीभगत से।

Ansh Mishra
Published on: 15 Aug 2025 4:33 PM IST (Updated on: 15 Aug 2025 4:36 PM IST)
X

Kaushambi News: जहाँ पूरा देश तिरंगे के नीचे आज़ादी का जयघोष कर रहा है, वहीं कौशांबी में कानून का गला घोंटने वाली शर्मनाक वारदात ने हर ईमानदार नागरिक का खून खौला दिया है। मंझनपुर का कुख्यात अपराधी, टॉप-टेन भूमाफिया और दलित युवती के धर्म परिवर्तन का आरोपी मोहम्मद जेया टेंट अब खुलेआम गरीबों की रोटी-छत छीनने पर आमादा है—वो भी प्रशासन की मिलीभगत से।

मंझनपुर तहसील के परगना-कड़ा में मोहम्मद शमशाद की 1981 की खरीदी जमीन (गाटा संख्या 288, रकबा 1 बीघा 10 बिस्वा) बाद संख्या 06/ 2005 - आदेश दिनाँक 01/04/2005 निषेधाज्ञा पर माननीय न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन फास्ट्रेक कौशाम्बी के आदेश को धत्ता बताते हुए, जेया टेंट गैंग ने 40-50 मजदूरों से रात-दिन अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। सनसनीखेज खुलासा—भाजपा के एक स्थानीय नेता ने नायब तहसीलदार मोबिन अहमद को सिर्फ ₹3 लाख में इस गरीब परिवार को बेघर करने का सौदा कराया।

गठजोड़ लोकतंत्र की नींव पर सीधा विस्फोट

GPS लोकेशन वाला कब्जे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर बम की तरह फटा, जिसने पूरे जिले में भूचाल ला दिया है। जनता पूछ रही है—क्या योगी राज में भी कानून महज़ दलालों की जेब में है? क्या पुलिस और प्रशासन ने न्याय का तिरंगा फाड़कर भ्रष्टाचार के पैरों तले कुचल दिया है? यह गठजोड़ लोकतंत्र की नींव पर सीधा विस्फोट है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!