Kaushambi News: मुसतफाबाद में नम आंखों से मनाया गया यौमे ग़म, दूर-दराज़ से पहुंची अंजुमनें, गूंजा मातमी माहौल

Kaushambi News: अजादारों ने मिलकर बीबी फातिमा ज़हरा को उनके लाल का पुरसा पेश किया। मजलिस की शुरुआत सोज़-ओ-सलाम से हुई, जिसे जनाब रिफ़ाकत हुसैन, महताब हुसैन, शहकार हैदर और मोहम्मद हशम ने पेश किया।

Ansh Mishra
Published on: 10 Aug 2025 3:49 PM IST
Yaume Gam celebrated with wet eyes in Mustafabad
X

मुसतफाबाद में नम आँखों से मनाया गया यौमे ग़म — दूर-दराज़ से पहुँचीं अंजुमनें, गूँजा मातमी माहौल (Photo- Newstrack)

Kaushambi News: कौशाम्बी। मुसतफाबाद में इमाम हुसैन की याद में यौमे ग़म का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और बड़े मातमी जोश के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आई अंजुमनों ने भाग लेकर मातमी माहौल को और भी गमगीन बना दिया। इस अवसर पर अनजुमन अजाए हुसैन (उन्नाव), अनजुमन अब्बासिया (फैजाबाद), अनजुमन जैनुल एबा (रायबरेली), अनजुमन जाफरिया (फतेहपुर), अनजुमन हैदरी (अमरोहा), अनजुमन सज्जादिया (जौनपुर), अनजुमन गुलजारे कासिमिया सहित कई अन्य अंजुमनों ने हिस्सा लिया।

अजादारों की आँखें नम हो गईं

जुलूस में ताबूत-ए-इमाम हुसैन, जुलजनाह और अलम की ज़ियारत कर अजादारों की आँखें नम हो गईं। सभी अजादारों ने मिलकर बीबी फातिमा ज़हरा को उनके लाल का पुरसा पेश किया। मजलिस की शुरुआत सोज़-ओ-सलाम से हुई, जिसे जनाब रिफ़ाकत हुसैन, महताब हुसैन, शहकार हैदर और मोहम्मद हशम ने पेश किया।


जनाब शाहिद मुसतफाबादी, बूतराब हुसैन, जफ़र अज़हरवी और मोहम्मद आरिज ने भी पेशख़ानी की। इसके बाद हुज्जतुल इस्लाम मौलाना जमीर हसन साहब करारवी ने मजलिस पढ़ी, वहीं मौलाना सफ़दर साहब ने तक़रीर पेश की। अब्बास इलाहाबादी ने परचम की ज़ियारत करवाई, जिसके बाद विभिन्न अंजुमनों ने नौहा और मातम किया।

जुलूस में हर समुदाय के लोगों की मौजूदगी ने गंगा-जमुनी तहज़ीब का सुंदर उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सयोजक फ़ैज़ियाब हुसैन, मुन्ना रिज़वी प्रधान प्रतिनिधि, शाहिद हुसैन, मज़हर अब्बास, आलम ताब हुसैन, नजमुल हसन, बदर अब्बास, बूतराब हुसैन, अली रज़ा, जहदार हुसैन, कैफ़ी मुननन, ख़ुरशीद आलम, रिज़वान आरिफ, मोहम्मद आरिफ, इंतज़ार हुसैन, हैदर अब्बास नक़वी, मोहम्मद नजफ़ी, साहिल आरिज, मायल, शारिब, लारेब आलम, अब्बास, नैयर रिज़वी, माब आदि ने मिलकर सभी आई हुई अंजुमनों का ख़ैर-मक़दम किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!