TRENDING TAGS :
Kushinagar News : कुशीनगर में जयपुर से मधुबनी जा रही लग्जरी बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल
Kushinagar News : कुशीनगर में जयपुर से मधुबनी जा रही लग्जरी बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल, बस ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार की वजह से हादसा
Kushinagar Bus Accident News ( Image From Social Media )
Kushinagar News : जयपुर से मधुबनी जा रही एक लग्जरी बस गुरुवार की सुबह कुशीनगर जनपद के तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर, एनएच-28 पर चौरसिया मैरिज हॉल के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद बस का दृश्य बेहद दर्दनाक था, जिसमें सीटों के बीच फंसे यात्री, टूटी खिड़कियां और सड़क पर बिखरा सामान देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में क्षमता से दोगुने से अधिक यात्री सवार थे। किराए के लालच में बस संचालक ने मानक क्षमता 55 की बजाय दोगुने से अधिक यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया था। ऊपर से बस पर भारी सामान भी लदा हुआ था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आरटीओ विभाग और जीएसटी अधिकारियों की मिलीभगत से ऐसी अवैध बसें बेखौफ सड़कों पर दौड़ रही हैं। ग्रामीणों और यात्रियों ने सवाल उठाया है कि जब हेतिमपुर टोल प्लाजा और आरटीओ की टीम लगातार जांच का दावा करती है, तो इतनी अधिक चालानों वाली बस कैसे पास हो गई? लोगों ने जांच अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं।स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यदि सरकार ने अब भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की, तो इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती रहेंगी। उन्होंने मांग की है कि कुशीनगर जिले में चल रही अवैध बसों की जांच की जाए और संबंधित विभागीय अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!