TRENDING TAGS :
Kushinagar News: प्रेमी युगल ने खाया जहर, दोनों की मौत, गांव के एक ही घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Kushinagar News: रामकोला नगर पंचायत का एक वार्ड (पहले गांव था) की एक युवती और युवक के बीच बीते काफी समय से प्रेम संबंध था। दोनों अलग-अलग जाति से थे।
Kushinagar News
Kushinagar News: जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र स्थानीय नगर पंचायत के एक वार्ड से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम-प्रसंग में विषाक्त पदार्थ खाकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने लोकलाज और समाज के भय से दोनों का एक ही घाट पर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद से गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामकोला नगर पंचायत का एक वार्ड (पहले गांव था) की एक युवती और युवक के बीच बीते काफी समय से प्रेम संबंध था। दोनों अलग-अलग जाति से थे। हाल ही में युवती की शादी घर वालों ने कहीं और तय कर दी थी। इसी बात से आहत होकर एक-दूसरे से बातचीत के दौरान जहर खाने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि पहले युवती ने वीडियो कॉल पर प्रेमी के सामने विषाक्त पदार्थ खा लिया। यह देख युवक भी टूट गया और उसने भी जहर खा लिया। जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को मामले की भनक लगी।
परिजन दोनों को अलग-अलग निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान पहले युवती की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिजनों ने आनन-फानन में गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इधर युवक की भी स्थिति नाजुक बनी रही और उसने भी दम तोड़ दिया। परिजन शव को बिना किसी औपचारिकता के उसी घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिए। मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की अर्थी उठते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन डहरी मारकर रोते रहे और पछतावा करते हुए कहते रहे कि "काश समाज के डर को न मानते और दोनों की शादी कर दी होती, तो आज वे जिंदा होते।"गांव के लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। एक साथ दो युवाओं की असमय मौत ने पूरे इलाके को भावुक कर दिया है। वहीं, इस घटना ने समाज में जाति और सामाजिक दबाव को लेकर एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge