TRENDING TAGS :
Lakhimpur News: छोटी काशी गोला में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज: डीएम-एसपी ने परखी व्यवस्थाएं, पॉलीथीन बैन की नई पहल
Lakhimpur News: छोटी काशी गोला में कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज
Lakhimpur News
Lakhimpur News: श्रावण मास में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में लगने वाले श्रावण मेले और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नीलकंठ मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला 'रिंकू', भाजपा नेता मोंटी गिरी, प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा देने के उद्देश्य से साझा रणनीति तैयार की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
श्रद्धालु हमारे अतिथि, सुविधा-सुरक्षा सर्वोपरि: डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, उनका ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। सावन मेले के पारंपरिक स्वरूप को देखते हुए हर विभाग को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए एंबुलेंस, औषधियां, कंट्रोल रूम, साफ-सफाई और सीसीटीवी निगरानी जैसे प्रबंध किए जा रहे हैं।
डीएम ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई गोला कॉरिडोर की नींव अब आकार ले रही है, और इस बार श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा जैसे आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि सभी के सेवा भाव से श्रावण मास अच्छे से गुजरता है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि परंपरागत व्यवस्थाओं को नए दृष्टिकोण और समर्पण से और बेहतर बनाया जाए।
पॉलीथीन पर प्रतिबंध और कैरी बैग का वितरण
नगर पालिका परिषद गोला गोकर्णनाथ की ओर से पॉलीथीन पर रोक के लिए एक नई पहल की गई है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला 'रिंकू' के साथ नगर में कैरी बैग वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रबुद्ध नागरिकों को पुनः प्रयोग योग्य थैले वितरित किए और लोगों से पॉलीथीन के प्रयोग से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए यह सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
बैठक में एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ रूट पर ट्रांसफार्मर व खुले तारों की जांच कर सुरक्षा प्रमाण पत्र लिया जाए, और विद्युत लाइटिंग की भी सुरक्षा जांच रिपोर्ट सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाई जाए और कंट्रोल रूम में अधिकारी सतर्क रहें।
सीसीटीवी, खोया-पाया केंद्र, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पार्किंग और बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने पर भी जोर दिया गया। इससे पहले, डीएम-एसपी ने कांवड़ मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल, अस्थाई शिविरों, प्राथमिक चिकित्सा और एंटी स्नैक वेनम जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge