TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: पुराने श्रम कानूनों को बहाल किया जाय: सुरेंद्र कुमार एडवोकेट
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में समाजवादी मजदूर सभा ने श्रम कानूनों की बहाली, मनरेगा मजदूरी बढ़ोतरी, और पुलिस उत्पीड़न पर रोक समेत कई मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
राने श्रम कानूनों को बहाल किया जाय: सुरेंद्र कुमार एडवोकेट (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: समाजवादी मजदूर सभा के प्रांतीय आह्वान पर सोमवार को लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय पर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जनविरोधी श्रम संहिता को रद्द करने और पुराने श्रम कानूनों को बहाल करने की मांग को लेकर पांच सूत्रीय मांगपत्र महामहिम राज्यपाल को संबोधित कर जिलाधिकारी महोदया को सौंपा।
प्रमुख मांगें-
मनरेगा मजदूरों को 300 दिन का कार्य व 600 रु. दैनिक मजदूरी की गारंटी
मजदूर सभा ने मांग की कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत मजदूरों को वर्ष में कम से कम 300 दिन का रोजगार दिया जाए और उन्हें प्रतिदिन 600 रुपये की मजदूरी प्रदान की जाए।
श्रम पोर्टल को पुनः सक्रिय किया जाए
प्रदर्शनकारियों ने श्रम पोर्टल को तत्काल खोलने और पात्र लाभार्थियों को लंबित योजनाओं का लाभ देने की मांग की।
नई श्रम संहिता की समाप्ति और पुराने श्रम कानूनों की बहाली
वक्ताओं ने नई श्रम संहिता को मजदूर विरोधी बताते हुए उसे रद्द करने और पुराने श्रम कानूनों को पुनः लागू करने की पुरज़ोर मांग की।
प्राथमिक विद्यालयों को बंद होने से रोका जाए
प्रदेश के करीब 5,000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने की प्रक्रिया का विरोध करते हुए इसे शिक्षा विरोधी कदम बताया गया।
दलितों और अल्पसंख्यकों पर पुलिसिया उत्पीड़न पर रोक
राज्य भर में दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे पुलिस उत्पीड़न पर चिंता जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
स्थानीय मुद्दों पर भी जताई चिंता
प्रदर्शन के दौरान गुरप्रीत सिंह, जिला अध्यक्ष मजदूर सभा ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और किसानों को उचित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने जिले में बाढ़ और कटान की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और स्थायी समाधान के लिए ठोस उपायों की मांग की।
प्रदर्शन में ये रहे प्रमुख कार्यकर्ता
प्रदर्शन में सुरेंद्र कुमार एडवोकेट के अलावा, गुरप्रीत सिंह (जिला अध्यक्ष), विनोद कुमार वर्मा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), रियाजुल्ला खान, आकाश यादव, इंद्रपाल शाक्य, धर्मराज, अमनजीत सिंह, मनोज विश्वकर्मा, मो0 अनीस, विनय मिश्रा, इमरान रजा, अनिल कुमार, उमेश यादव, सरदार सुखदेव सिंह, मनदीप सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!