Lakhimpur Kheri: संकटा देवी से लालपुर बैरियर तक बनेगा 3.65 किमी लंबा फोरलेन मार्ग

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर को मिली 3.65 किमी फोरलेन सड़क की सौगात, कृष्णा टॉकीज पर बनेगा आरओबी, जाम से मिलेगी बड़ी राहत।

Sharad Awasthi
Published on: 13 Oct 2025 5:03 PM IST
Lakhimpur Kheri: संकटा देवी से लालपुर बैरियर तक बनेगा 3.65 किमी लंबा फोरलेन मार्ग
X

संकटा देवी से लालपुर बैरियर तक बनेगा 3.65 किमी लंबा फोरलेन मार्ग  (photo: social media )

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर शहर के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। वर्षों से जाम और ट्रैफिक अव्यवस्था से जूझ रहे शहर को आखिरकार बड़ी राहत मिलने जा रही है। शासन ने संकटा देवी चौराहे से लेकर लालपुर बैरियर तक 3.65 किलोमीटर लंबे, 22 मीटर चौड़े फोरलेन मार्ग के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यही नहीं, इस मार्ग पर शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली कृष्णा टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) भी बनेगा।

इस मेगा प्रोजेक्ट के पीछे सीडीओ अभिषेक कुमार की दूरदृष्टि और निरंतर प्रयास निर्णायक साबित हुए। उन्होंने शहर के मुख्य मार्ग की स्थिति और जाम की समस्या को शासन के समक्ष प्रमुखता से उठाया। कई दौर की बैठकें, तकनीकी रिपोर्टें और समन्वय के बाद अंततः शासन से स्वीकृति मिल गई।

जाम से राहत, रफ्तार को मिलेगी आज़ादी

कृष्णा टॉकीज क्रॉसिंग पर घंटों लगने वाला जाम अब इतिहास बनने जा रहा है। हजारों वाहन रोज इस चौराहे से गुजरते हैं और अक्सर रेलवे फाटक बंद होने पर लंबी कतारें लग जाती हैं। फोरलेन और आरओबी बनने के बाद न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि शहर के मुख्य मार्गों का दबाव भी घटेगा।


सीडीओ ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने की तैयारी

शासन से स्वीकृति के बाद सीडीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार को अफसरों की टीम के साथ प्रस्तावित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मार्ग पर आने वाले अतिक्रमणों को चिन्हित किया और नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग व बिजली विभाग के अफसरों को मिलकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि इस परियोजना से शहर की दशा और दिशा दोनों बदलेगी। यह सिर्फ सड़क नहीं, शहर की जीवनरेखा है। लखीमपुर के लोगों को जाम से मुक्ति और सुविधा दोनों मिलेगी। शासन से स्वीकृति मिल चुकी है, अब जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।


बताते चलें कि सीडीओ अभिषेक कुमार ने गत वर्ष ही शहर के एंट्री पॉइंट राजापुर चौराहे से डॉन बॉस्को नहरिया तक फोरलेन परियोजना को भी शासन से स्वीकृति दिलाई थी, जिस पर कार्य तेजी से प्रगति पर है। अब संकटा देवी से लालपुर बैरियर तक फोरलेन की स्वीकृति मिलने से शहर को दोनों छोर से चौड़ी और आधुनिक सड़क नेटवर्क का लाभ मिलेगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!