लिवइन पार्टनर की गला रेतकर हत्या, कलह से पीछा छुड़ाने को रची खौफनाक साजिश

Noida News: शबनम की गला रेतकर हत्या होने की जानकारी आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्रित किए।

Shishumanjali kharwar
Published on: 5 July 2025 12:45 PM IST
लिवइन पार्टनर की गला रेतकर हत्या, कलह से पीछा छुड़ाने को रची खौफनाक साजिश
X

Noida News: ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक तीन कोतवाली के पास एक सनसनीखेज घटना घटित हुई। यहां एक युवक ने अपनी लिवइन पार्टनर की बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बेहद हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उसका कहना है कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पत्नी और बच्चों के विरोध करने पर उसने यह खौफनाक साजिश रच डाली। पुलिस ने आरोपित युवक को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

काफी समय से लिवइन रिलेशनशिप में थे दोनों

वारदात कोतवाली क्षेत्र की निर्माण विहार कालोनी में घटित हुई। शबनम पत्नी साबूतदीन 37 निवासी ग्राम हैबतपुर कोतवाली बिसरख का मुकीम निवासी मोहल्ला मेवातियान कोतवाली दादरी के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कॉलोनी में काफी लंबे समय एक किराए के मकान में लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

पड़ोसियों ने दी जानकारी

शबनम की गला रेतकर हत्या होने की जानकारी आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य एकत्रित किए। पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को मुकीम के बारे में पता चला। पुलिस ने दो टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। मुकीम बाइक से भागने का प्रयास कर रहा था। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर ली। जिस पर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के कब्जे से चाकू, तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

आरोपित ने बतायी वजह

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित मुकीमत ने बताया कि वह काफी लंबे समय से शबनम के साथ लिवइन में रह रहा था। लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे इसका विरोध करते थे। जिसके चलते घर में रोजाना कलह होता है। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान होकर मुकीम ने शबनम को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और साजिश रचकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!