TRENDING TAGS :
Lucknow News: आभा ऐप सरकारी अस्पतालों को मुनाफा देने का नया रास्ता !
Lucknow News: सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान डिजिटल भारत की ओर बढ़ाए जा रहे कदम उन्हें उनकी आय में मुनाफा दे रहे हैं । जिसका उपयोग सरकारी अस्पताल अपने सुविधाओं को बढ़ाने में लगाएंगे ।
AABHA App (File Photo)
Lucknow News: चौक स्थित केजीएमयू में अब मरीजों को इलाज के लिए पंजीकरण कराने के लिए आयुष्मान डिजिटल भारत की ओर अपने कदम बढ़ाए हैं। अब ओपीडी में जब भी मरीजों को इलाज कराना होगा तो उन्हें आभा ऐप से पंजीकरण करना होगा। इससे मरीजों को पंजीकरण करने के लिए बिना ज्यादा इंतजार के आसानी से पंजीकरण करने का फायदा होगा और ओपीडी में पंजीकरण के लिए लगने वाली लम्बी कतार में नहीं लगना पड़ेगा। प्रत्येक रजिस्ट्रेशन पर सरकार 20 रुपये प्रदान कर रही है। पंजीकरण से मिलने वाली रकम केजीएमयू की व्यवस्थाओं को सुधारने में फायदा पहुंचाएगी।
केजीएमयू की ओपीडी में रोज 7-8 हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन, वहीं इसके एवज में मेडिकल कॉलेज के पास मरीजों के भर्ती करने के लिए 4000 बेड उपलब्ध हैं। जोकि हमेशा भरे ही रहते हैं। वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश सरकार अस्पतालों में डिजिटल मिशन को शत प्रतिशत लागू करने की कवायद में जुटी हुई है। जिसके तहत अस्पतालों में आभा ऐप से पंजीकरण किया जा रहा है।
ऐप से पंजीकरण हुआ शुरू तो एक हजार से ज्यादा ने उठाया लाभ
केजीएमयू में तीन माह पहले ऐप के जरिए पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई थी। जिसमें लगभग 1000 मरीजों ने आभा ऐप के माध्यम से पंजीकरण किया। लेकिन, अब यह आंकड़ा बढ़कर 2100 के पार पहुंच गया है। सरकार प्रत्येक पंजीकरण के लिए अस्पताल को 20 रुपए प्रदान कर रही है। इस रकम से कुछ अस्पताल प्रशासन आयुष्मान मित्रों की तनख्वाह के भुगतान में लगाएगा। बाकी रकम से अस्पताल के संसाधन और मरीज हित में खर्च किए जा सकेंगे।
प्रतिदिन 40 हजार से ज्यादा की आय
केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन आभा ऐप से लगभग 40 हजार रुपए से अधिक की आय हो रही है। जिसका उपयोग मरीजों के लिए नए संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही आभा ऐप से पंजीकरण का लक्ष्य तीन हजार रखा गया है।
एक साल में 90 लाख की आय
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल अस्पताल ने आभा ऐप मरीजों के ओपीडी पंजीकरण से भगभग 90 लाख रुपए की आमदनी कर जी चुकी।
आभा ऐप से पंजीकरण के फायदे
आभा या आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाया गया एक विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी है। आभा कार्ड एक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है जो व्यक्ति के चिकित्सा इतिहास को एकत्र रखने में मदद करता है। जिससे स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच संभव होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!