'मेरा बेटा सदमे में है'! एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट को डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़, प्रशासन खामोश

एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में लॉ स्टूडेंट को 90 सेकंड में 26 थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा बवाल, पिता बोले- बेटा सदमे में है।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 Sept 2025 9:01 PM IST (Updated on: 5 Sept 2025 11:37 PM IST)
मेरा बेटा सदमे में है! एमिटी यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट को डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़, प्रशासन खामोश
X

Lucknow Amity University News: लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस से एक बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक लॉ के एक छात्र को उसके ही दो क्लासमेट ने बेरहमी से पीटा। यह पूरी घटना कैंपस की पार्किंग में हुई, जहां एक छात्र पर कार में बैठाकर एक लड़के और एक लड़की ने ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बौछार कर दी। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वे यह भी कह रहे थे कि चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने एमिटी यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, यूनिवर्सिटी ने साधी चुप्पी

वायरल हो रहे वीडियो करीब डेढ़ मिनट का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छात्र को कार में बैठाकर उसके दो साथी बेरहमी से मार रहे हैं। पहले एक लड़की उस पर पांच से छह थप्पड़ मारती है और फिर एक लड़का आयुष यादव उसे गालियां देते हुए लगातार थप्पड़ जड़ना शुरू कर देता है। इस दौरान मौके पर कई अन्य छात्र भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। पीड़ित छात्र शिखर ने बताया कि वे लोग उसे लगातार गालियां देते रहे और इतना मारा कि वह बेबस हो गया। आरोपियों ने उसका फोन भी छीनकर सारी चैट डिलीट कर दी और फोन व सिम भी तोड़ दिया। इस मामले में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो की सत्यता को भी परखना होगा। इसके बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा। वहीं, इस मामले पर पुलिस का बयान भी आया है। चिनहट के थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द मुकदमा लिखा जाएगा।

पिता ने पुलिस और यूनिवर्सिटी में दी शिकायत, किया घटना का जिक्र

पीड़ित छात्र के पिता मुकेश केसरवानी ने इस मामले में पुलिस और एमिटी यूनिवर्सिटी में लिखित शिकायत दी है। अपनी शिकायत में उन्होंने पूरे घटनाक्रम का ब्योरा दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा पुत्र शिखर एमेटी यूनिवर्सिटी मल्हौर में बी०ए० एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। 26 अगस्त को वह यूनिवर्सिटी पढ़ने गया था। उसका मित्र सौम्य सिंह यादव उसे लेने आया था। दोनों साथ में बैठकर कार में एमेटी यूनिवर्सिटी गए थे। जब दोनों गाड़ी पार्किंग में पार्क करने लगे तो उसी समय आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह व आर्यमन शुक्ला गाड़ी के पास आए और कहा कि हम लोगों को तुमसे कुछ बात करनी है।

ढाई महीने पहले पीड़ित छात्र का हुआ था आपरेशन

पिता ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि लगभग 45 मिनट तक इन लोगों ने मेरे बेटे से बात की व धमकी दी और साथ ही गाली-गलौज करने लगे। पिता का कहना है कि मेरे बेटे का 11 जून को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में बाये पैर में लिगामेंट व कटोरी डैमेज का ऑपरेशन हुआ था। वह डॉक्टर की सलाह पर छड़ी लेकर आता-जाता है। मेरे पुत्र ने कोई विरोध या प्रतिक्रिया नहीं दी। जैसे ही मेरे बेटे ने कहा कि अब हमको जाने दो क्लास छूट रही है। तभी जाह्नवी मिश्रा व आयुष यादव ने ताबड़तोड़ मेरे पुत्र के मुंह पर 50-60 थप्पड़ मारे व मेरे व मेरे माता-पिता को गंदी गंदी गालियां दी व जान से मारने की धमकी दी।" उन्होंने यह भी बताया कि विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी ने पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की और उसे वायरल कर दिया। आपको बता दें कि आरोपियों ने उनके बेटे का फोन छीनकर चैट डिलीट कर दी और उसका फोन भी तोड़ दिया। जाते-जाते उन्होंने यह धमकी भी दी कि आज से कॉलेज मत आना नहीं तो तुम्हारे साथ दोबारा यही घटना घटित होगी।

पिता बोले- 'मेरा बेटा मानसिक सदमे में है', आरोपियों को बताया क्रिमिनल माइंड

पीड़ित छात्र शिखर के पिता मुकेश केसरवानी ने इस घटना के बाद अपने बेटे की हालत के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका बेटा बहुत डरा हुआ है और घटना के बाद से उसके व्यवहार में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने कहा, "वह अचानक सहम जा रहा है। उसका कॉन्फिडेंस भी बेहद लो नजर आ रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि महज 1 मिनट 40 सेकंड के अंदर कम से कम 26 से 30 थप्पड़ मेरे बेटे को मारे गए हैं। यह साफ दर्शाता है कि पूरी प्लानिंग के तहत बेटे को टॉर्चर किया गया। उन्होंने आरोपियों को क्रिमिनल माइंड बताते हुए उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में वे किसी और के साथ ऐसा न कर सकें। यह घटना न केवल एमिटी यूनिवर्सिटी के लिए एक शर्मनाक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छात्रों के बीच हिंसक प्रवृत्ति किस हद तक बढ़ चुकी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!