TRENDING TAGS :
बिहार के रहने वाले क्रिकेटर आकाशदीप ने लखनऊ में खरीदी फॉर्च्यूनर, कैंसर से जूझ रही बहन के साथ मनाया जश्न
Lucknow News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ में एक नई फॉर्च्यूनर कार खरीदी है।
Lucknow News: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ में एक नई फॉर्च्यूनर कार खरीदी है। इस खास मौके का जश्न उन्होंने अपने परिवार के साथ मनाया। इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों में उनके साथ उनकी मां, बहनें और परिवार के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं। इस खुशी के पल में सबसे खास बात यह रही कि उनकी कैंसर से जूझ रही बहन अखंड ज्योति सिंह भी मौजूद थीं।
परिवार के लिए खास है यह लम्हा
इस पल को साझा करते हुए आकाशदीप ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ड्रीम्स डिलीवर्ड। चाबियां मिल गईं। उनके साथ जिनका होना मायने रखता है। आकाशदीप फोटों में अपनी तीनों बहनों व मां के साथ नई गाड़ी के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह काला चश्मा लगाए हुए हैं, जबकि एक और फोटो में केवल उनकी तीनों बहनें नई गाड़ी के साथ खड़ी हैं। आकाशदीप ने इंस्टाग्राम पर नई फॉर्च्यूनर के साथ परिवार की चार तस्वीरें साझा की हैं, जबकि फेसबुक पर छह तस्वीरें पोस्ट की हैं।
बैकग्राउंड में बज रहा रुद्राष्टकम
इंस्टाग्राम पोस्ट में बैकग्राउंड में रुद्राष्टकम बज रहा था, तो वहीं फेसबुक पर "तुम साथ हो जो मेरे, किस बात की कमी है" गाना चल रहा था। यह दर्शाता है कि आकाशदीप के लिए यह खुशी का पल उनके परिवार और उनकी बहनों के लिए कितना महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उनकी मां लड्डूमा देवी और बहनोई नीतीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। आकाशदीप मूल रूप से बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी मां और बहनें लखनऊ के सरस्वतीपुरम में रहती हैं। उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह का कैंसर का इलाज चल रहा है।
बहन को समर्पित किया था प्रदर्शन
आकाशदीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 336 रनों से मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। इस यादगार जीत के बाद आकाशदीप ने प्रदर्शन को कैंसर से लड़ रही अपनी बहन अखंड ज्योति को समर्पित किया था। अब कार खरीदने का सेलिब्रेशन और भावुक बन गया है। बता दे आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!