Lucknow News: बच्चों के हृदय रोग के पूर्ण इलाज की सुविधा पीजीआई में जल्द !

Lucknow News: जन्मजात हृदय रोग (सीएचडी) के पूर्ण इलाज के लिए पीजीआई को अनुदान मिला है । संस्थान जल्द इसके लिए जगह चिन्हित करेगा और इलाज प्रक्रिया के लिए नई ओटी भी शुरू करेगा ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 19 Aug 2025 7:31 PM IST
Lucknow News
X

PGI ( File Photo)

Lucknow News: राजधानी के एसजीपीजीआई में जन्मजात बच्चों के हृदय रोग से इलाज में तेजी और गुण्वत्ता लाने के लिए अब संस्थान ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए हाल ही में पीजीआई को एसबीआई से मिले 10 करोड़ की रकम का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके बाद नवजातों के इलाज के लिए संस्थान में पीडियाट्रिक सीविटीएस में बच्चों के लिए इलाज की सुविधा के साथ ओटी की भी शुरूआत होगी। जोकि अबतक दूसरे ओटी के मद्द के चलाई जा रही थी। जल्द ही संस्थान इसके लिए संसाधनों और नए उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू करेगा।

बढ़ाए जाएंगे बेड

संस्थान में अबतक पीडियाट्रिक सीविटीएस में इलाज के लिए संस्थान के पास मात्र 30 बेड की सुविधा थी। जिसके बाद अब संस्थान विभाग के विस्तार की ओर बढ़ते हुए इन बेडों की संख्या लगभग चार गुना करने की तैयारी कर रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को विभाग के विस्तार के लिए निदेशक समेत अन्य अधिकारियों व डॉक्टरों की बैठक की गई है। जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसका सीधा फायदा पूरे प्रदेश से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को होगा।

नई ओटी की मिलेगी सुविधा

पीजीआई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मिले रकम का उपयोग चाइल्ड सीविटीएस ओटी के लिए भी किया जाएगा। इसके लिए भवन निर्धारित कर नए उपकरणों समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया जाएगा। मशीनें व अन्य आधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे।

हर तरह की अधुनिक सुविधा देने का होगा प्रयास

एसजीपीजीआई निदेशक प्रो.आर के धीमान ने बताया कि वैसे तो हृदय रोक से ग्रस्त नवजात बच्चों का इलाज वर्ष 2024 से ही चल रहा था, लेकिन इसमें संसाधनों की कमी के चलते कई विभागों की मद्द लेनी पड़ी थी। मगर अब संस्थान को मुख्यमंत्री के प्रयास से मिली इस रकम से अब यह समस्या दूर होगी। बच्चों के इलाज के लिए सुविधाओं लैस होगा। इलाज कराने के दौरान बच्चों और उनके परिजनों को भी आसानी होगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!