TRENDING TAGS :
चिनहट के पते पर फर्जी फर्म बनाकर 12.40 करोड़ का कारोबार, 2.23 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा
चिनहट पते पर फर्जी फर्म बनाकर 12.40 करोड़ का कारोबार, 2.23 करोड़ की टैक्स चोरी।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में चिनहट के कंचनपुर मटियारी इलाके में फर्जी फर्म बनाकर करोड़ों का कारोबार करने व इसी कारोबार के जरिए टैक्स चोरी करने सेजुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। राज्यकर विभाग की जांच में सामने आया कि गुलशन शर्मा ने शर्मा इंटरप्राइजेज नाम से ऑनलाइन कंपनी रजिस्ट्रेशन कराया और फर्जी दस्तावेज लगाकर दो साल में 12.40 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया। इतना ही नहीं, कंपनी ने दाखिल किए गए जीएसटी रिटर्न में कारोबार को 38.97 करोड़ रुपये बताया और 7.13 करोड़ रुपये का आईटीसी पास ऑन किया। जांच में पता चला कि फर्म मौके पर संचालित ही नहीं हो रही थी और रजिस्ट्रेशन में लगाया गया बिजली का बिल भी फर्जी था।
फर्जी फर्म का खेल, कारोबार में करोड़ों का हेरफेर
आपको बता दें कि राज्यकर विभाग की टीम ने जब चिनहट स्थित पते की जांच की तो वहां कोई भी फर्म नहीं पाई गई। बावजूद इसके, शर्मा इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने दो साल में 12.40 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया। कंपनी ने कागजों पर कारोबार को बढ़ाकर 38.97 करोड़ रुपये बताया और टैक्स चोरी को छिपाने की कोशिश की। कंपनी ने न केवल फर्जी कारोबार दिखाया बल्कि 7.13 करोड़ रुपये का आईटीसी पास ऑन भी कर दिया। इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश सरकार को 50.40 लाख रुपए और केंद्र सरकार को भी 50.40 लाख रुपये कर की क्षति हुई है।
बिजली बिल भी निकला फर्जी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जांच में यह भी सामने आया कि कंपनी ने पंजीकरण के दौरान जो बिजली का बिल जमा किया था, वह भी फर्जी निकला। इस आधार पर यह साबित हो गया कि कंपनी शुरू से ही टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के इरादे से बनाई गई थी। राज्यकर विभाग खंड-22 के सहायक आयुक्त योगेश कुमार ने इस पूरे मामले की शिकायत चिनहट कोतवाली में दर्ज कराई। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी गुलशन शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!