TRENDING TAGS :
लखनऊ में यूपी STF ने केंद्रीय सचिवालय का सचिव बनकर करोड़ों की जमीन ठगने वाले 2 ठगों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: यूपी STF की टीम ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है।
Lucknow News: यूपी STF की टीम ने मंगलवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो खुद को केंद्रीय सचिवालय का सचिव बताकर लोगों को प्रभावित कर फर्जी तरीके से एलडीए व आवास विकास की जमीनें बेच रहा था। गैंग का सरगना अमित कुमार और उसका साथी मुबीन अहमद को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वाकी-टाकी सेट और हूटर लगी इनोवा गाड़ी बरामद हुई। बताया जाता है कि अमित पहले भी जमीन ठगी के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार उसने 51 लाख की डील फाइनल कर 19 लाख रुपये एडवांस ले लिए थे।
सचिव बताकर LDA की जमीन बेचने का चल रहा था खेल
बताया जाता है कि यूपी STF की लखनऊ यूनिट ने गैंग का मास्टरमाइंड अमित कुमार खुद को केंद्रीय सचिवालय का सचिव बताकर एलडीए/आवास विकास की जमीनें बेचने का खेल खेल रहा था। इसके साथ ही उसका सहयोगी मुबीन अहमद भी गिरफ्तार किया गया। टीम ने मौके से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, पैन कार्ड, वाकी-टाकी सेट और हूटर लगी इनोवा गाड़ी जब्त की। गिरोह लोगों को सरकारी अफसर होने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका था।
51 लाख की हुई डील, 19 लाख लिए एडवांस
अभियुक्त अमित कुमार ने यूपी STF की ओर से की गई पूछताछ में खुलासा किया कि वह पहले भी विभूतिखंड और सरोजनीनगर थाने से इसी तरह के मामलों में जेल जा चुका है। फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर था। इस बार उसने वृंदावन योजना में 24,000 वर्ग फीट का प्लॉट चुना और खरीदारों को फंसाने के लिए फर्जी आधार कार्ड और विक्रय अनुबंध पत्र तैयार किए। रायबरेली के रहने वाले शिवशंकर सिंह को दिखाए गए दस्तावेजों के आधार पर 51 लाख रुपये की डील हुई और 19 लाख रुपये एडवांस के रूप में ले लिए गए।
खुद को VVIP दिखाने के लिए वाहन पर हूटर लगाकर चलता था आरोपी
बताया जाता है कि लोगों को प्रभावित करने के लिए अमित किराये पर इनोवा गाड़ी लेकर चलता था, जिस पर हूटर लगा होता था। साथ में वाकी-टाकी सेट भी रखता था ताकि खुद को वीआईपी और वरिष्ठ अधिकारी साबित कर सके। मुबीन अहमद उसका सहयोगी था जो इस गाड़ी की व्यवस्था करता था और ठगी की रकम में हिस्सा पाता था। गिरोह के खिलाफ गोमतीनगर विस्तार थाने में बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!