Heat Wave Alert: लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर, अगले हफ़्ते 45 डिग्री के करीब पहुंचेगा पारा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना क़हर बरपा रही है और इस कहर से राजधानी लखनऊ भी अछूता नहीं है। तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते लखनऊ में मानों सूरज आग उगल रहा है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 14 May 2025 7:04 PM IST (Updated on: 15 May 2025 3:38 PM IST)
Heat Wave Alert: लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर, अगले हफ़्ते 45 डिग्री के करीब पहुंचेगा पारा
X

Heat wave Alert   (photo: Ashutosh tripathi, Newstrack )

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपना क़हर बरपा रही है और इस कहर से राजधानी लखनऊ भी अछूता नहीं है। तेज धूप और भीषण गर्मी के चलते लखनऊ में मानों सूरज आग उगल रहा है। इसका नजारा बुधवार को देखने को मिला, जहां लखनऊ का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले 4 से 5 दिनों में लखनऊ का पारा 45 डिग्री तक पहुँच सकता है। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में लखनऊ की सड़कों पर सन्नाटा साफ नजर आता है। भीषण गर्मी के चलते लोग सफर के दौरान छाते और दुपट्टे का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं।

लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर

गर्मी से बचाव के लिए सुबह या शाम में निपटाएं जरूरी काम: मौसम वैज्ञानिक

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने तेजी से गर्मी की ओर बढ़ रहे मौसम को लेकर कहा कि आने वाला सप्ताह काफ़ी गर्म रहने वाला है। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने की संभावना भी जताई जा रही है।

लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर

उन्होंने कहा कि ऐसे गर्म मौसम में बचाव के लिए लोगों को अपना काफ़ी ध्यान रखना होगा। संभव हो तो अपने सभी जरूरी काम सुबह या शाम में समय पर ही करें और कड़ी सूप में यात्रा करने से बचें। समय-समय पर तरल पेय पीते रहे।

लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर

'तपती सड़कों पर पानी से छिड़काव करा रहा लखनऊ नगर निगम'

उन्होंने बताया कि इस बार मानसून आने में कुछ ज़्यादा समय लग सकता है, हर साल मई महीने के आख़िर दिनों में मानसून आ जाता था, लेकिन इस बार मानसून 15 जून तक दस्तक देगा।

लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर

गर्मी की तीव्रता को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर की तपती सड़कों रोड पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही जगह-जगह लोगों के लिए पानी पीने की व्यवस्था भी निगम की ओर से की गई है।

लखनऊ में भीषण गर्मी का कहर

नगर निगम की ओर से भी लखनऊवासियों से अपील की गई है कि कड़ी धूप में घर से कम निकले, ज़रूरी काम होने पर भी घर से बाहर निकले और गर्मी से बचने के लिए समुचित व्यवस्था करके ही निकलें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story