TRENDING TAGS :
अब केजीएमयू के शताब्दी-2 में मरीजों को सस्ती दवाएं!
Lucknow News: अब केजीएमयू के शताब्दी फेज 2 में दो एचआरएफ स्टोर खुलेगा अब मरीजों को इस बिल्डिंग में ही दवाएं मिल जाया करेंगी ।
Two News HRF Medicine Counter Will Open In KGMU Shatabdi Phase-2 Building
Lucknow News: राजधानी स्थित केजीएमयू में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं। इनमें कई मरीज भर्ती भी होते हैं जिसके बाद अब केजीएमयू प्रशासन ने शताब्दी-2 में संचालित विभागों के मरीजों को अब सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकें। इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। इसके लिए शताब्दी भवन में दो हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) के दो मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे। जिसमें विभाग की जरूरत के हिसाब से मरीजों को 60 से 70 फीसदी कम कीमतों पर दवाईयां मिलेगी। इसके साथ ही पहले से भूतल पर संचालित विभाग को बंद किया जाएगा। खाली स्थान पर चार बेड पर ट्रॉयज एरिया बनाया जाएगा।
इस बिल्डिंग में संचालित होते हैं कई विभाग
शताब्दी-2 आठ मंजिला का भवन है। इसमें सर्जिकल आंकोलॉजी, ट्रॉमा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, हिमैटोलॉजी, ब्लड एंड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, रेडियोथेरेपी, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, गेस्ट्रो मेडिसिन, समेत दूसरे विभागों का संचालन होता है। अब केजीएमयू ने इस भवन को नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल (एनएबीएच) के मानकों के अनुसार गढ़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए सबसे पहले भूतल पर चार बेड का ट्रॉयज एरिया बनाये जाने का फैसला किया गया है। इसके बाद जब भी काई मरीज शताब्दी में इलाज के लिए आएगा तो पहले उसे ट्रॉयज एरिया में रखा जाएगा। उसके बाद डॉक्टर मरीज को संबंधित विभाग में शिफ्ट कराएंगे। ट्रॉयज एरिया पहले से संचालित एचआरएफ स्टोर को बंदकर बनाया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।
मरीजों को होगी आसानी
शताब्दी में एचआरएफ के दो स्टोर खोले जाएंगे। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने दूसरे और पांचवे तल पर स्टोर खोलने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। अधिकारियों को कहना है कि करीब सात मंजिला भवन में भर्ती होने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। पहले तल पर ब्लड बैंक संचालित हो रहा है। लिहाजा यहां आने वालों को दवा से कोई सरोकार नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि अभी बाकी विभाग के मरीजों को दवा के लिए काफी भटकना पड़ता है। मरीज बाजार से दवा खरीदने को मजबूर हैं। भूतल का स्टोर बंद होने से दुश्वारियां और बढ़ सकती हैं। इसीलिए दो स्टोर खोले जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!