TRENDING TAGS :
KGMU News: ड्यूटी के समय न नेलपॉलिश और न भारी गहने, साधारण तरीके से करना होगा नर्सों को काम
Lucknow News: केजीएमयू में नर्सों की ड्यूटी को लेकर नया मैन्युअल जारी किया गया है
KGMU ( File Photo)
Lucknow News: केजीएमयू प्रशासन ने नर्सों के लिए नया ड्यूटी मैनुअल जारी किया है। इस मैनुअल के तहत अब नर्सें ड्यूटी के दौरान नेलपॉलिश नहीं लगा सकेंगी। इसके साथ ही उन्हें ड्यूटी के दौरान भारी- भरकम गहने भी पहन्ने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि नर्सें ड्यूटी के दौरान हलके गहने ही पहन्ने की अनुमति होगी। केजीएमयू ने इस नए नियम को लागू कर दिया है और नर्सों को इसके अनुपालन के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है कि नर्सिंग अधिकारियों (Nursing Officers) के लिए ड्यूटी मैनुअल जारी किया गया है। अब इसके अनुसार ही नर्सों को ड्यूटी करनी होगी। इतना ही नहीं यह मैनुअल जारी करने के साथ-साथ ही पूरे केजीएमयू के हर विभाग में बोर्ड लगा दिया गया है। ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को भी इसकी जानकारी रहे।
बिंदु वार लिखा जाएगा नियम
हर विभाग में अब लगाए जाने वाले बोर्डों में बिंदुवार तरीके से हर नियम लिखे जाएंगे। यह कदम मरीजों और उनके तीमारदारों की जागरुकता को देखते हुए उठाया गया है। अगर बोर्ड पर लिखे गए इन नियमों का उल्लघंन नर्सों द्वारा किया जाएगा तो मरीजों और उनके तीमारदारों को नर्सिंग स्टाफ से सवाल करने का पूरा अधिकार होगा और अगर वह चाहेंगे तो इसके लिए वह शिकायत भी कर सकेंगे।
मरीजों के हित के लिए लिया गया फैसला
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि मरीजों के हित को ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है और यह मरीजों के इलाज के हित में अहम निर्णय होगा। अभी तक ऐसा कोई मैनुअल नहीं था। इसके साथ ही नर्सिंग अधिकारियों को अवकाश देने के तरीके में भी बदलाव किए गए हैं। अब वह सामान्य लिपिक की तरह काम करने और अवकाश लेने का अधिकार था। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। अब मैनुअल के अनुसार ही नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी करनी होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!