TRENDING TAGS :
Lucknow News: एलडीए ने गुड़म्बा, चिनहट, सैरपुर, दुबग्गा और काकोरी में 15 अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
Lucknow News: शहर के विभिन्न इलाकों में 15 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3, जोन-4, जोन-5 और जोन-7 की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
LDA Bulldozers Action (Photo: Social Media)
Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शहर के विभिन्न इलाकों में 15 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3, जोन-4, जोन-5 और जोन-7 की संयुक्त टीम द्वारा की गई। एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
काकोरी में 4 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी के ग्राम मौंदा में नहरिया रोड और आउटर रिंग रोड के पास चल रही चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसमें नागेन्द्र कुमार, मोहम्मद वसी, मेवालाल और अगम सिंह की लगभग 14.5 बीघा भूमि पर बन रही अवैध कालोनियों को गिराया गया। वहां मौके पर बनी अवैध सड़कों, नालियों, बाउंड्री वॉल और बिजली के खंभों को भी तोड़ दिया गया।
सैरपुर में बिना स्वीकृति के विकस
जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव के अनुसार, सैरपुर के घुवैला कमलाबाद, कमलाबाद रैथा रोड और कमलाबाद बढ़ौली में करीब 8 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही चार अवैध प्लाटिंग को गिराया गया। इन प्लाटिंग में राजेश रावत, राज किशोर चौबे, बलराम रावत, नौमीलाल, लल्लू प्रसाद व अन्य लोगों की संलिप्तता पाई गई। वहां भी एलडीए के बुलडोजर ने अवैध सड़कों, नालियों, बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया है।
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि गुड़म्बा के ग्राम पलका और सीवां तथा चिनहट के नौबस्ता कलां में 42,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में प्लाटिंग हो रही थी। इसमें शाहीद, शाहिल, दाऊद खान और सूर्या इन्क्लेव ग्रुप जैसे निजी विकासकर्ताओं के नाम सामने आए है। एलडीए की टीम ने बिना स्वीकृति चल रही इन प्लाटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
अवैध कॉलोनियों पर चला हथौड़ा
जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि दुबग्गा के ग्राम कुसमोरा हलुआपुर में 19,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को गिराया गया। इसमें राहुल रावत, बलराम यादव, सुशील कुमार शर्मा और पंकज अवस्थी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियां शामिल थीं। वहां बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!