×

Lucknow News: गलत ऑपरेशन से सड़ गया पैर, नगराम के मरीज का मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन

Lucknow News: नाराज परिवारीजनों ने गलत ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर, संचालक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए सीएमओ और सीएमओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 15 July 2025 10:00 PM IST
Lucknow News: गलत ऑपरेशन से सड़ गया पैर, नगराम के मरीज का मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन
X

गलत ऑपरेशन से सड़ गया पैर  (photo: social media ) 

Lucknow News: रामफेर (50) के एक हादसे में जख्मी होने के बाद मोहनलालगंज के निजी अस्पताल में दो बार ऑपरेशन हुआ। लेकिन, गलत ऑपरेशन होने के कारण उनके पैर में सड़न होने लगी। जब परिवार के लोगों ने दूसरे निजी अस्पताल में इलाज करना शुरू किया तो संक्रमण का अधिक खतरा होने पर डॉक्टरों को उनका पैर तक काटना पड़ गया। इसके बाद नाराज परिवारीजनों ने गलत ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर, संचालक के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए सीएमओ और सीएमओ से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।

नगराम के गढ़ी निवासी सुंदर लाल ने बताया कि भाई रामफेर की बाइक 21 जून को फिसल गई थी, जिससे रामफेर जख्मी हो गया। उसे रायबरेली रोड मोहनलालगंज ब्लॉक के पास हड्डी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बाएं हाथ और पैर में फ्रैक्चर है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। सुंदरलाल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन ने सवा लाख रुपए जमा करवाए, फिर ऑपरेशन किया।

50 हजार जमा कराकर दोबारा ऑपरेशन किया

ऑपरेशन के बाद भी रामफेर के पैर से खून रिसता रहा, जिसके बाद यहां के डॉक्टरों ने बताया कि पैर की नस कटी है, इसलिए दोबारा ऑपरेशन करना पड़ेगा। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन दोबारा ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपए जमा करवाए, फिर ऑपरेशन किया। दोबारा ऑपरेशन के बाद रामफेर के पैर में सड़न शुरू हो गई। आरोप है कि परिवारीजनों ने जब अस्पताल संचालक और डॉक्टर से गलत ऑपरेशन किए जाने की बात कही तो मरीज को बिना इलाज किए जबरन 28 जून को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया।


घर पर बिगड़ी हालत

परिवारीजनों ने बताया कि जब वह रामफेर को घर ले गए तो वहां पैर में सड़न और बदबू उठने लगी। उसकी हालत भी बिगड़ गई। ऐसे में परिवारीजन रामफेर को दूसरे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गलत ऑपरेशन की वजह से पैर में सड़न पैदा हो गई है। मरीज की जान बचाने के लिए पैर काटना पड़ेगा। परिवारीजनों की सहमति के बाद इस निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने के लिए पैर को घुटने के ऊपर से काट दिया। मरीज का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुंदरलाल ने मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली में गलत ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पताल के संचालक और डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। साथ ही सीएम, सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story