TRENDING TAGS :
ऑटो से रेकी करके बंद घरों को बनाते थे निशाना, लखनऊ पुलिस ने दो शातिर चोर किए गिरफ्तार, भारी मात्रा में ज्वैलरी बरामद
Lucknow News: लखनऊ पुलिस ने ऑटो से रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और औजार बरामद हुए। आरोपी दिन में कॉलोनियों में ऑटो से घूमकर बंद घरों की पहचान करते थे और रात में नकबजनी करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क की तलाश कर रही है
Lucknow Police Auto rickshaw gang busted two burglars arrested with jewellery and cash
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में बीते लंबे समय से चोरी की वारदातें बढ़ रही थीं। बीते दिनों पुलिस के सामने आई चोरी के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए थाना गाजीपुर व थाना इंदिरानगर पुलिस टीम ने गहनता से जांच की, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने इंदिरानगर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपी रविन्द्र सिंह और राजू कश्यप दिन में ऑटो से घूम-घूमकर बंद घरों की रेकी करते और रात में औजारों से ताले तोड़कर चोरी करते थे। पुलिस ने इन्हें पिकनिक स्पॉट रोड से दबोचा और इनके कब्जे से सोने-चांदी के भारी मात्रा में आभूषण, नकदी, औजार और वारदात में इस्तेमाल ऑटो रिक्शा बरामद किया।
ऑटो से रेकी करके टारगेट पर लेटे थे घर, फिर वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार 37 वर्षीय आरोपी रविन्द्र सिंह और 29 वर्षीय आरोपी राजू कश्यप दिन में ऑटो रिक्शा से कॉलोनियों का चक्कर लगाते और बंद घरों की पहचान करते थे। रात होते ही दोनों औजार लेकर चोरी करने के लिए निकलते और ताले तोड़कर घरों से कीमती सामान चुरा लेते थे। रविन्द्र ऑटो चलाने का काम करता था और राजू मजदूरी करता था, लेकिन तीन-चार साल पहले दोनों की मुलाकात के बाद इन्होंने चोरी को पेशा बना लिया। पुलिस को हाल में दर्ज दो चोरियों की जांच में जब CCTV फुटेज मिला तो ऑटो रिक्शा संदिग्ध नजर आया। इसी सुराग से पुलिस ने दोनों को ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण और नकदी बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से 1 कंगन, 3 जोड़ी कान की बाली, 3 नथ, हार, मांगटीका, चेन, 3 जोड़ी पायल, बिछिया, अंगूठी, सफेद धातु के सिक्के समेत भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए। इसके अलावा 2,870 रुपये नगद, एक स्कूल बैग और औजार (छैनी, सरिया, सणसी, पिलास) बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि इतनी मात्रा में मिले सामान से साफ है कि आरोपियों ने कई चोरियों को अंजाम दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके साथ और कौन लोग इस गिरोह में शामिल हैं। माना जा रहा है कि दोनों के जरिए शहर में हाल के दिनों में हुई अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!