लॉ प्रेप ट्यूटोरियल, लखनऊ ने आयोजित किया मेगा जीके मैराथन, 500 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

लखनऊ में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।

Newstrack          -         Network
Published on: 30 Aug 2025 2:46 PM IST (Updated on: 30 Aug 2025 2:52 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: क्लैट 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए लॉ प्रेप ट्यूटोरियल, लखनऊ ने आज शनिवार यानी 30 अगस्त को CMS गोमती नगर ऑडिटोरियम में एक मेगा जीके मैराथन का सफल आयोजन किया। इस खास शैक्षणिक सत्र का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को अब तक के समसामयिक घटनाक्रमों की व्यापक जानकारी देना और क्लैट 2026 की जीके सेक्शन को सॉल्व करने की रणनीति सिखाना था।

इस कार्यक्रम में 500 से ज्यादा छात्रों ने लिया हिस्सा


इस कार्यक्रम में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या, रायबरेली सहित कई शहरों से तकरीबन 500 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया। ऑडिटोरियम छात्रों से खचाखच भरा रहा और उत्साह का माहौल देखने लायक था। छात्रों ने इस आयोजन को बहुत ही उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

लॉ प्रेप ट्यूटोरियल, लखनऊ के निदेशक *श्री नितिन राकेश* ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा – “जीके मैराथन को मिले अपार प्रतिसाद से हम बेहद उत्साहित हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य छात्रों को सही ज्ञान, परीक्षा रणनीति और आत्मविश्वास पैदा करना है ताकि वे क्लैट 2026 में सफलता हासिल कर सकें। छात्रों की हिस्सेदारी और सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए हम आगामी दो महीनों में विभिन्न विषयों पर और भी ऐसे आयोजन करने जा रहे हैं।”

बता दे, यह आयोजन न सिर्फ्र अभ्यर्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन देने का एक अनोखा प्रयास था, बल्कि यह लॉ प्रेप ट्यूटोरियल की उन प्रतिबद्धताओं का भी हिस्सा है, जिनके अंतर्गत वह भविष्य के विधि विशेषज्ञों को तैयार करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!