Lucknow News: 'कार में खड़े होकर... हूटर बजाते हुए 'Reel' बना रहा था युवक', वीडियो वायरल होते ही लखनऊ पुलिस में किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने बुधवार को ऐसे ही एक रीलबाज युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लखनऊ में कार और दूसरे वाहनों पर सवार होकर रील बनाता था।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Jun 2025 9:02 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Police arrested youth who was doing stunts by blowing horn from his car in Gomti Nagar Vistar

Lucknow News: लखनऊ की सुनसान सड़कों और VVIP इलाकों में युवकों की ओर से बाइक व कार पर सवार होकर हुड़दंगई करते हुए Reels बनाने से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन्हीं मामलों को लेकर अब लखनऊ पुलिस भी एक्टिव मोड पर आते हुए रीलबाजों पर कार्रवाई करती नजर आ रही है। लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने बुधवार को ऐसे ही एक रीलबाज युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक लखनऊ में कार और दूसरे वाहनों पर सवार होकर रील बनाता था।

जी-20 रोड बैराज के पास में चार पहिया वाहन से रील बनाते वीडियो हुआ था वायरल

इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर युवक द्वारा रील बनाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जांच करने पर पता चला कि वीडियो जी-20 रोड बैराज के पास का है, जहां चार पहिया वाहन पर स्टंट करते हुए युवक ने रील बनाई। पुलिस टीम ने कार के नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि वीडियो की जांच में सामने आया कि कार चालक युवक अपनी कार को चलाकर हूटर भी का बजा रहा है और इसी दौरान वह रील बना रहा था।

पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार, अपने स्टेटस में भी लगाए थे स्टंट के कई वीडियो

इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में सामने आया कि उक्त कार को उदयगंज बर्फ खाना का रहने वाला मो. कासिफ चला रहा था। जिसके बाद कार का चालान करते हुए पुलिस टीम युवक के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान युवक के मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि उसके मोबाइल में स्टंटबाजी से जुड़े कई वीडियो मिले, जिन्हें उसने अपने व्हाट्स एप व इंस्टाग्राम के स्टेटस पर भी लगा रखा था।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!