TRENDING TAGS :
Lucknow News: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन
Lucknow News: लखनऊ में ट्रैफिक जाम को लेकर व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा, कैसरबाग बस स्टैंड हटाने की मांग की
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन (photo: social media )
Lucknow News: राजधानी में मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी कार्यालय लालबाग में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के साथ शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कई सुझाव भी दिए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने ट्रैफिक संबंधी मुद्दों का एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त को सौंपा।
कैसरबाग बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग
बैठक में विशेष रूप से कैसरबाग क्षेत्र में लगने वाले स्थायी जाम का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। व्यापारियों ने बताया कि कैसरबाग चौराहे पर सैकड़ों ई-रिक्शा अनियंत्रित रूप से खड़े रहते हैं, जिससे अमीनाबाद और नजीराबाद जैसे प्रमुख बाजारों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्राहक घंटों ट्रैफिक में फंसे रहते हैं, जिससे व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने कैसरबाग बस स्टैंड को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग भी जोर-शोर से उठाई।
व्यापारियों ने दिए सुझाव
इसके अतिरिक्त शहर के अन्य प्रमुख चौराहों जैसे मेडिकल कॉलेज, चारबाग, आलमबाग और अवध चौराहे पर भी जाम की समस्या को चिन्हित किया गया। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि ई-रिक्शा पर सख्त नियंत्रण लागू किया जाए, विशेषकर उन ई-रिक्शाओं पर जिन्हें नाबालिग चला रहे हैं।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे, जिनमें महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, युवा के प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, रमेश शुक्ला, विकास सक्सेना आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। व्यापार मंडल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएं ताकि आमजन और व्यापारी दोनों को राहत मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!