×

लखनऊ में VVIP सिक्योरिटी फेल... राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक! फ्लीट के बीच घुसी बाइक और कार, देखें वीडियो-

Lucknow News: लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की फ्लीट के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई। पहले एक बाइक सवार और फिर एक तेज रफ्तार कार अचानक काफिले के बीच घुस गई। यह पूरी घटना Newstrack के कैमरे में कैद हुई। मामले ने VIP सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 July 2025 8:13 PM IST (Updated on: 26 July 2025 8:18 PM IST)
Lucknow news
X

Lucknow UP Governor Anandiben Patel Convoy Breach Bike and Car Storm VVIP Route Amid Tight Security

Lucknow News: देश के VVIP नेताओं की सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन कई बार जमीनी स्तर पर लापरवाही बड़ी चूक का कारण बन जाती है। लखनऊ में शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की फ्लीट के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां चाक-चौबंद सुरक्षा के बावजूद एक बाइक सवार और फिर एक प्राइवेट कार अचानक फ्लीट के बीच घुस आई। घटना कमांड हॉस्पिटल से अंबेडकर स्मारक के निर्धारित रूट पर हुई। नायक जदुनाथ चौक पर जैसे ही राज्यपाल की गाड़ियां पहुंचीं, चौराहे की सुरक्षा में सेंध लगती दिखी। इस चूक ने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का वीडियो Newstrack के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है।

आशुतोष राणा के प्रोग्राम में जा रहीं थी राज्यपाल, फ्लीट रूट तय... फिर भी सेंध

आपको बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे BBAU में आयोजित आशुतोष राणा के प्राइवेट प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए जा रही थीं, जिसके चलते उनकी फ्लीट कमांड हॉस्पिटल से अंबेडकर स्मारक की ओर जा रही थीं। उनके मूवमेंट को लेकर पहले से पुलिस को अवगत करा दिया गया था। नायक जदुनाथ चौक सहित पूरे रूट पर ट्रैफिक रोका गया था और पुलिस बल तैनात था। बावजूद इसके जैसे ही फ्लीट चौराहे पर पहुंची, वहां एक बाइक सवार अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़कर फ्लीट में घुसने लगा।

बाइक के बाद तेज रफ्तार में निकली प्राइवेट कार

हालात तब और बिगड़े जब ट्रैफिक इंस्पेक्टर बाइक सवार को रोकने के लिए दौड़ा ही था कि उसी दौरान एक सफेद रंग की प्राइवेट कार तेज रफ्तार में फ्लीट के बीच से निकल गई। यह दृश्य वहां मौजूद राहगीरों के लिए किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। सब लोग सकते में आ गए और अफसरों के चेहरे पर घबराहट साफ दिखी।

राज्यपाल की फ्लीट रही सुरक्षित, पर बड़ा सवाल कायम

हालांकि गनीमत रही कि राज्यपाल की फ्लीट बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ गई और कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर वीवीआईपी सिक्योरिटी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर इन घुसपैठियों की मंशा गलत होती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

आखिर! इस चूक का जिम्मेदार कौन... किस पर गिरेगी गाज?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? ट्रैफिक पुलिस से लेकर स्थानीय थाने तक की तैनाती सवालों के घेरे में है। सूत्रों के मुताबिक, पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी जा चुकी है और जिम्मेदार अफसरों पर विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है। बता दें कि ये कोई नई घटना नहीं, बल्कि इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। कभी आवारा पशु फ्लीट के बीच आ जाते हैं तो कभी कोई ऑटो या बाइक सवार अचानक घुस आता है। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेंसियां सीख नहीं ले रहीं।

चूक या लापरवाही? अफसरों को गंभीर समीक्षा की जरूरत

राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद की सुरक्षा में हुई यह सेंध 'लापरवाही है या चूक' इस पर मंथन जरूरी है। सवाल सिर्फ लखनऊ की पुलिस पर नहीं, बल्कि पूरी वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर है। क्या सिर्फ ट्रैफिक रोकना ही पर्याप्त है या तकनीक, प्रशिक्षण और सतर्कता में भी सुधार की जरूरत है?

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!