NHM के तहत 8 डॉक्टरों को बाटा नियुक्ति पत्र, 'ऑपरेशन राह' के तहत तालाब निर्माण को सराहा

Lucknow News: मंडलायुक्त ने एनएचएम के तहत आठ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बाटा

Shubham Pratap Singh
Published on: 29 Aug 2025 7:36 PM IST (Updated on: 29 Aug 2025 7:39 PM IST)
Lucknow News
X

Commissioner Giving Joining Letter To Doctors Appointed Through NHM

Lucknow News: शुक्रवार को लखनऊ मंडलाआयुक्त डॉ.रोशन जैकब ने लखीमपुरखीरी के दौरे के दौराम कई सरकारी योजनाओं का जायजा लिया। सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की मौजूदगी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत चयनित आठ संविदा चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उन्हें निष्ठा से मरीजों की सेवा करने की सलाह दी। इसके साथ ही, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत 10 लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक भी बाटा।



दो में एक बीडीओ को गोल्ड और एक को ब्रास मेडल

खीरी के धौरहरा ब्लॉक को आकांक्षात्मक ब्लॉक के दिए गए छह मानक पर खरा उतरने और काम में तेजी लाने के साथ सफल करने पर बीडीओ संदीप कुमार को गोल्ड मेडल दिया। वहीं ब्लॉक बांकेगंज को तीन मानक पूरे करने पर बीडीओ ऋषिकांत अहिरवार को ब्रास मेडल मिला है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत धौरहरा ब्लॉक के पांच चिन्हित लाभार्थियों को लाभ प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।



‘ऑपरेशन राह’ और ‘हर गांव महिम’ पर दी जानकारी

मंडलायुक्त के साथ बैठक के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने डीएम के नेतृत्व में चलाए जा रहे काम के बारे में जानकारी देते हुए उनके विशेष अभियानों की जानकारी दी। इस अभियान में ‘ऑपरेशन राह’ और ‘हर गांव महिम’ शामिल है। जिसकी कार्य प्रगति मंडलायुक्त को बताकर उसकी पूरी जानकारी दी गई। सीडीओ ने बताया कि जिले में अब तक 1030 तालाबों का निर्माण कर दिया गया है। जोकि एक नया रिकार्ड भी बन गया है। उन्होंने बताया कि इन नए तालाबों के निर्माण से जिले में जल संरक्षण, सिंचाई और भूजल रिचार्ज में मदद मिलेगी।



1 / 8
Your Score0/ 8
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!