TRENDING TAGS :
Patient Benifit News: ठाकुरगंज चिकित्सालय में अब मरीजों के लिए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा!
Lucknow news: ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में अब मरीजों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। मरीज पर्चा बनाने के साथ-साथ जांच इलाज के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर सकेंगे।
Lucknow News: राजधानी के ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था शुरू हो गई है। अब मरीजों को क्यूआर कोड स्कैन कर जांच शुल्क, पर्चा शुल्क व मेडिकल फीस दे सकेंगे। अब मरीजों को इसके लिए लाइन में लगकर फीस भरने के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। अस्पताल के हर काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान की व्यवस्था शुरू हो गई है।
ठाकुरगंज अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डेढ़ हजार से मरीज आते हैं। इसमें मरीज ऑन लाइन पर्चा बनवाने के बजाय ऑफलाइन काउंटर पर लाइन में लगकर बनवाते हैं। पर्चे का शुल्क एक रुपये तय है। ऐसे में रोजाना करीब डेढ़ से दो हजार सिक्के एकत्र हो जाते हैं। इससे अस्पताल प्रशासन को भी परेशानी होती है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान की व्यवस्था शुरू हो गई है। पर्चा व जांच काउंटर पर अभी स्कैनर लगाए गए हैं। बताया अमूमन सभी जांच मुफ्त हैं मगर इक्का दुक्का जांच का सरकारी शुल्क तय है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


