गर्भवती लगाती रही सीएचसी के चक्कर लेकिन नहीं जारी हुआ अल्ट्रासॉउन्ड के लिए ई-वाउचर

Lucknow News: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों को उनके अल्ट्रासॉउन्ड के लिए ई-वाउचर नहीं मिल पा रहा है ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 9 Sept 2025 8:35 PM IST (Updated on: 20 Sept 2025 5:43 PM IST)
गर्भवती लगाती रही सीएचसी के चक्कर लेकिन नहीं जारी हुआ अल्ट्रासॉउन्ड के लिए ई-वाउचर
X

(File Photo)

Lucknow News: गर्भवती महिलाओं को इन दिनों सीएचसी पर ई-वाउचर की सुविधा नहीं मिल पा रही है। मंगलवार को ऐसे ही अलीगंज की गर्भवती अनीता और कैसरबाग की रहने वाली रानी को मंगलवार को अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगे सत्र में अल्ट्रासाउंड के लिए ई वाउचर जनरेट कराने पहुंचीं। जहां उनकी सभी जांच कर ली गई लेकिन,ई-वाउचर जनरेट नहीं हो सका। इससे उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। ऐसे में गर्भवतियों को बिना अल्ट्रासाउंड के वापस लौटना पड़ा। शहर के ज्यादा तर सीएचसी पर यही हालत है।

20 में सिर्फ 9 पर ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मौजूद

सीएमओ के अधीन 20 सीएचसी का संचालन हो रहा है। इसमें सिर्फ नौ सीएचसी पर ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को मिल रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की एक, नौ, 16 और 24 तारीख को गर्भवती का नि:शुल्क इलाज, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाती है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र की जिन सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। उन सीएचसी से गर्भवतियों को ई-वाउचर जनरेट करके दिया जाता है। इस ई-वाउचर से गर्भवती अपने नजदीकी निजी डॉयग्नोस्टिक सेंटर पर जाकर मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराती हैं। हर सीएचसी से इस सत्र में एक दिन की ओपीडी में करीब 25 से 30 ई-वाउचर जनरेट किए जाते हैं। अनुमान के मुताबिक हर सत्र में गर्भवतियों को करीब 500 ई-वाउचर अल्ट्रासाउंड के लिए वितरित किए जाते हैं। ई-वाउचर की वैधता 30 दिन तक की होती है। सूत्रों की माने तो बजट न होने से पिछले तीन सत्रों से गर्भवतियों को ई-वाउचर जनरेट नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में गर्भवतियों को दूसरे सरकारी अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। वहां पर पहले से ही अल्ट्रासाउंड की भीड़ है। नतीजा गर्भवती निजी केंद्रों पर शुल्क देकर जांच करवाने को मजबूर हैं। सीएमओ डॉ.एनबी सिंह के अनुसार स्वास्थ्य विभाग का जिले के 74 निजी केंद्र से अनुबंध है। इन केंद्रों पर ई-वाउचर के जरिए गर्भवतियों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है। दो तीन सत्र से कुछ समस्या आ रही है। इसका समाधान कराया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!