TRENDING TAGS :
Sardar Patel Jayanti 2025: CM योगी बोले- भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले 'लौह पुरुष' को नमन
Sardar Patel Jayanti 2025: लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘लौह पुरुष’ को नमन किया और ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
Sardar Patel Jayanti 2025: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘लौह पुरुष’ को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित कई भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौड़ में स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स और प्रशिक्षु पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान शहर में देशभक्ति और एकता का माहौल दिखाई दिया।
सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया: सीएम योगी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल की स्मृतियों को नमन है। उन्होंने पूरे भारत को एकसूत्र में पिरोया था और रियासतों का विलय कर देश को एकजुट किया था। सीएम ने आगे कहा कि सरदार पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद को भारत का हिस्सा बनाया और 562 रियासतों का विलय कर राष्ट्र की अखंडता को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अंग्रेजों की चाल को नाकाम किया और एक मजबूत भारत की नींव रखी।
जम्मू-कश्मीर में नेहरू ने खेल बिगाड़ा था: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर का विषय भी सरदार पटेल के हाथ में होता, तो आज हालात अलग होते। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर में नेहरू ने खेल बिगाड़ा था, जबकि सरदार पटेल भारत माता के सच्चे सपूत थे।”
आगे सीएम ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों और एकता के मार्ग पर चलें, ताकि एक सशक्त, आत्मनिर्भर और अखंड भारत का निर्माण हो सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



