लखनऊ स्टांप विभाग में डीपीसी फाइल पेंडिंग, कर्मचारियों में रोष

मुख्य सचिव के आदेशों के बावजूद स्टांप पंजीयन विभाग में डीपीसी फाइल लटकती रही, एसीपी सेवानिवृत्ति लाभ व प्रमोशन रोके जाने से कर्मचारियों में नाराजगी।

Newstrack Desk
Published on: 11 Oct 2025 10:20 PM IST
DPC File News
X

DPC File News (image from Social Media)

Lucknow: स्टांप पंजीयन विभाग में कर्मचारियों की डीपीसी का लंबे समय बाद भी फाइल धूल फांक रही है हालत यह है कि एसीपी सेवानिवृत्ति लाभ करवाने के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है

प्रदेश में सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाला स्टांप पंजीयन विभाग के समूह ग के कर्मचारियों को एसीपी सेवानिवृत्ति के लाभों से वर्षों से वंचित रखा जा रहा है बावजूद इसके शासन की पारदर्शी नीतियों के चलते समय-समय पर लाभ दिए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं लेकिन सारे आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है हालत यह है की नई डीपीसी हुई नहीं और पुरानी डीपीसीअब तक पेंडिंग चल रही है प्रदेश के सैकड़ो कर्मचारी लाभ से वंचित हैं इसकी वजह विभाग को चलाने वाले मुख्यालय में तैनात अधिकारी हैं जो ना तो सरकारी कैलेंडर को फॉलो कर रहे हैं और ना ही मुख्य सचिव के आदेशों को वर्षों से डीसीपी न होने से लंबे समय कर्मचारियों के न सिर्फ प्रमोशन अटके पड़े हैं बल्कि उन्हें आर्थिक नुकसान का भी सामना करना पड़ रहा है निबंधन विभाग के नेता मनोज त्रिपाठी का कहना है कि पटल अधिकारियों द्वारा गुमराह करके एसीपी सेवानिवृत्ति लाभ के मामले में रुचि नहीं ली जा रही जिससे ईमानदार मंत्री की साख को आंच तो आ ही रही है बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!