लखनऊ के 100 पार्कों में 12.50 करोड़ की लागत से बनेंगे अत्याधुनिक ओपन जिम

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 Aug 2025 7:49 PM IST
Lucknow open gyms
X

Lucknow open gyms (Photo: Social Media)

Lucknow News: राजधानी के नागरिकों को जल्द ही सेहतमंद रहने का एक नया अवसर मिलेगा। शहर के 100 पार्कों में 12.50 करोड़ रुपये की लागत से ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे। इस परियोजना को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल (Hindustan Aeronautics Limited) अपने सीएसआर (Corporate Social Responsibility) फंड का उपयोग करेंगी। इस पहल की शुरुआत नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडे वाला पार्क में हुई।

शहर को 100 ओपन जिम का उपहार

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक नीरज सिंह मौजूद रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने परियोजना का उद्घाटन किया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि लखनऊ के नागरिक स्वस्थ और फिट रहें। मैं इस पहल के लिए देश के रक्षा मंत्री और शहर के सांसद राजनाथ सिंह का विशेष रूप से धन्यवाद करती हूं।

सुधांशु आधुनिक भारत के शंकराचार्य

जिन्होंने शहर को 100 ओपन जिम का उपहार दिया है। महापौर ने आगे नगर विकास मंत्री एके शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में शहर स्वच्छ शहरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का शंकराचार्य बताया, जिसका अर्थ है कि वह अपने विचारों और ज्ञान से समाज को दिशा दे रहे हैं। इन ओपन जिम में विभिन्न प्रकार के फिटनेस से जुड़े उपकरण लगाए जाएंगे।

एचएएल द्वारा वित्त पोषित परियोजना

जिससे लोग बिना किसी शुल्क के व्यायाम कर पाएंगे। यह पहल लखनऊ को एक स्वस्थ और स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे न सिर्फ लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि पार्कों का उपयोग भी बढ़ जाएंगा। यह परियोजना आने वाले समय में लखनऊ के नागरिकों के लिए बड़ा वरदान साबित होगी। यह एचएएल द्वारा वित्त पोषित परियोजना हर वर्ग और आयु के लोगों के लिए फायदेमंद होगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!