Lucknow News: मोतीझील के पास बनेगा 7 करोड़ की लागत से पार्क, हजरतगंज का रंग-रूप भी हुआ तय बैठक में तय

Lucknow News: गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में पारिजात सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में परियोजना को मंजूरी दी गई।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 24 July 2025 9:47 PM IST
Lucknow News: मोतीझील के पास बनेगा 7 करोड़ की लागत से पार्क, हजरतगंज का रंग-रूप भी हुआ तय बैठक में तय
X

मोतीझील के पास बनेगा 7 करोड़ की लागत से पार्क  (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ के ऐशबाग क्षेत्र स्थित मोतीझील के पास करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से ‘मोती पार्क’ विकसित किया जाएगा। इसमें वॉक-वे, कियोस्क, पार्किंग और आगंतुकों के लिए बैठने की सुविधाएं होंगी। यहां मोतीझील में गिरने वाले सीवेज को कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के जरिए ट्रीट किया जाएगा, जिससे स्वच्छ पानी झील में पहुंचेगा। गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में पारिजात सभागार में बैठक हुई। इस बैठक में परियोजना को मंजूरी दी गई।

अटल पार्क की तर्ज पर होगा मोती पार्क

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि मोतीझील और जमुना झील से अतिक्रमण हटाकर फेंसिंग व पिलर लगाने का कार्य कराया जा रहा है। अटल पार्क के बाद उसी तर्ज पर मोती पार्क बनाया जाएगा। मण्डलायुक्त ने परियोजना को मंजूरी देते हुए निर्देश दिए कि ऐशबाग रोड की तरफ से पार्क में आने-जाने के लिए मार्ग तैयार कराया जाएं। इस बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, डीएफओ सितांशु पांडेय, नगर आयुक्त गौरव कुमार, पीडब्ल्यूडी, जलकल, मेट्रो, लेसा, जिला प्रशासन और हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।

भीखमपुर में विकसित होगा सौमित्र वन

कुकरैल नदी के पास भीखमपुर क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को 'सौमित्र वन' की तरह इकोलॉजिकल जोन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य की जिम्मेदारी एलडीए को दी गई है। जिसमें वन विभाग सहयोग करेगा। वहीं नगर निगम को ‘शक्ति वन’ के विकास का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश भी दिए है। चौक स्थित चरक चौराहे को री-डिजाइन कर ट्रैफिक समस्या से राहत दिलाने की योजना को भी हरी झंडी दी गई। नगर निगम व पीडब्ल्यूडी को संयुक्त सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

हजरतगंज का नया लुक हुआ तय

हजरतगंज बाजार में ‘फसाड कंट्रोल गाइडलाइन’ के तहत भवनों, साइनेज, स्ट्रीट लाइट्स, फर्नीचर और बोलार्ड के रंग व डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने हजरतगंज व्यापार मंडल के प्रतिनिधियो संग बैठक कर लाइव सैंपल दिखाए। व्यापारियों ने सीवर और जल आपूर्ति की समस्याएं उठाईं। उसपर मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त व जलकल अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इसके साथ ही लेसा को अंडरग्राउंड केबल व पैनल संबंधी कार्य जल्द पूरे करने के लिए कहा गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!