TRENDING TAGS :
झांसी में हाईवे पर यूपी STF के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, सेंट्रो कार से 16 लाख का गांजा बरामद, आंध्रप्रदेश से मेरठ तक होती थी सप्लाई
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने झांसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनकी सेंट्रो कार से 64 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये है। आरोपी आंध्र प्रदेश से मेरठ तक गांजा की सप्लाई करते थे।
UP News: यूपी STF ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई कर अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने झांसी के बबीना तिराहे से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया, जो आंध्र प्रदेश से मेरठ तक अवैध गांजा की खेप पहुंचाते थे। उनके पास से 64 किलो गांजा, एक सेंट्रो कार, मोबाइल फोन, आधार-पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी बरामद हुई। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे हर महीने पांच से छह बार दक्षिण भारत से गांजा मेरठ लाकर सप्लाई करते थे। STF का यह ऑपरेशन प्रदेश में चल रहे नशे के कारोबार पर सीधा प्रहार माना जा रहा है।
कार के अंदर बने गुप्त चैम्बर में छिपाया गया था गांजा
एसटीएफ की लखनऊ इकाई को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश से मेरठ जा रही एक सेंट्रो कार में गांजे की बड़ी खेप तस्करी कर ले जाई जा रही है। जानकारी मिलते ही एडीशनल एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम सक्रिय हुई। बबीना तिराहे पर चेकिंग के दौरान टीम ने कार को रोका और तलाशी में 64 किलो गांजा बरामद किया। आरोपियों की पहचान मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र निवासी जावेद और आकाश कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित जयपुर इलाके से गांजा लेकर आते थे और उसे कार के गुप्त हिस्सों जैसे पहियों, हेडलाइट, बंपर व निचले भागों में छिपाया जाता था, जिससे पुलिस जांच में पकड़ न आए।
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, नेटवर्क के तार खंगाल रही STF
एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ थाना बबीना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। अब टीम यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह के अन्य सदस्य कौन हैं और उनका नेटवर्क किन राज्यों तक फैला है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह दक्षिण भारत के सप्लायरों से गांजा लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और कई बार पुलिस की नजर से बच चुका था। एसटीएफ ने इस कार्रवाई को राज्य में नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ “मिशन क्लीन यूपी” की दिशा में एक अहम सफलता बताया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


