मौसम की करवट पड़ रही भारी! फैजुल्लागंज में बुखार के आठ नए मरीज

Lucknow News: फैजुल्लागंज में बुखार थमता नहीं दिख रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव और हल्की बारिश के बाद बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।

Shubham Pratap Singh
Published on: 15 Sept 2025 10:31 PM IST (Updated on: 16 Sept 2025 12:15 AM IST)
मौसम की करवट पड़ रही भारी! फैजुल्लागंज में बुखार के आठ नए मरीज
X

(File Photo)

Lucknow News: फैजुल्लागंज में बुखार थमता नहीं दिख रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव और हल्की बारिश के बाद बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग संक्रामक रोग फैलने की आशंका से डरे हुए हैं। लोग खुद के बचाव के लिए तमाम प्रयास कर रहे हैं। फैजुल्लागंज में आठ नए मरीज सामने आए हैं। दो दिन में 14 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुखार के मरीज बढ़ने पर भी फैजुल्लागंज नहीं पहुंची। इससे लोगों में आक्रोश है।

आठ नए मरीज

फैजुल्लागंज के मामा कॉलोनी में सोमवार को बुखार के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। मामा कॉलोनी से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव (60), सुरेश सिंह (45), ममता देवी (45), निधि (35), सौरभ (19), मानसी (18), खुशी (12), नैना यादव (तीन) बुखार से पीड़ित हैं। सभी का इलाज निजी डॉक्टर से चल रहा है। सभी मरीज डॉक्टर से दवा परामर्श लेकर घर पर ही हैं। वहीं, 24 घंटे पहले यानी रविवार को भी बुखार से पीड़ित छह मरीज मिल चुके हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अफसरों को बुखार फैलने की जानकारी दी गई। समाचार पत्रों में भी खबर प्रकाशित हुईं, लेकिन किसी कर्मचारी को क्षेत्र में भ्रमण के लिए नहीं भेजा गया है। बुखार के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आरोप यह भी लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादातर शिव शक्ति नगर और दाऊद नगर में ही शिविर लगाकर जांच, दवा वितरित आदि कर जाती है। पर, फैजुल्लागंज के अंदर के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंचती है। नगर निगम की ओर से सफाई भी नहीं कराई जाती है। इसी वजह से गंदगी फैली है। मच्छरों का प्रकोप है। फॉगिंग और एंटीलार्वा छिड़काव नहीं किया जाता है।

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!