TRENDING TAGS :
Mainpuri News: मैनपुरी में वायरल बुखार का प्रकोप, जिला अस्पतालों में बढ़ रही भीड़
Mainpuri News: 400 से 500 मरीज बुखार की समस्या लेकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं।
मैनपुरी में वायरल बुखार का प्रकोप, जिला अस्पतालों में बढ़ रही भीड़ (Photo- Newstrack)
Mainpuri News: मैनपुरी जनपद में इन दिनों वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। हालात ऐसे हैं कि जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात दिनों में 1919 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 1183 लोग वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। औसतन रोजाना 300 से 350 मरीज जांच कराने पहुंच रहे हैं, जबकि 400 से 500 मरीज बुखार की समस्या लेकर जिला अस्पताल में उपचार के लिए आ रहे हैं। बरसात के मौसम में वायरल तेजी से फैल रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं।
वायरल बुखार का प्रकोप
पिछले दिन गुरुवार को जिला अस्पताल में एक हजार से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया, जबकि सौ शैया अस्पताल में भी 900 से ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंचे। मरीजों में बुखार, जुकाम, सिरदर्द और बदन दर्द की शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आ रही हैं। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए तीन दिन से अधिक बुखार वाले मरीजों की विशेष जांच की जा रही है। खासकर महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में वायरल बुखार से प्रभावित पाए जा रहे हैं।
दवाइयां केवल सरकारी अस्पताल से ही लें
फिजीशियन डॉ. जे.जे.राम का कहना है कि वायरल का उपचार लेने के बाद सामान्यत: तीन से चार दिन में आराम मिल जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि दवाइयां केवल सरकारी अस्पताल से ही लें, क्योंकि झोलाछाप या मेडिकल स्टोर से मनमानी दवा लेने पर ओवरडोज और गलत दवा का खतरा हमेशा बना रहता है। डॉ. राम के अनुसार जुकाम, बुखार और खांसी एक साथ होने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सरकारी अस्पताल पहुंचकर जांच और उपचार कराना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में संपर्क करें और खुद से दवा लेने से बचें। समय पर जांच और सही इलाज से वायरल बुखार से आसानी से राहत मिल सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!