बदलते मौसम से बचें! नहीं तो पकड़लेगा संक्रमण

Lucknow News: रजधानी में बारिश और धूप आपकी सेहत पर असर दाल सकता है,अगर अपने ध्यान नहीं रखा तो आपको संक्रमण पकड़ सकता है ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 5 Sept 2025 8:51 PM IST
Uttar Pradesh News
X

(File Photo)

Lucknow News: बरसात और धूप आपस में आखमिचोली खेल रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं अगर इस मसय आपने सावधानी नहीं बरती तो बदलते मौसम की वजह से आप पेरशान हो जाएंगे। आपको संक्रमण पकड़ सकता है ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण पहले गले को जकड़ रहा है। इसके बाद खांसी जुकाम और वायरल बुखार की चौखट तक पहुंचा रहा है। राजधानी प्रमुख अस्पताल सिविल, लोकबंधु और बलरामपुर अस्पताल में रोजाना 80 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं। ओपीडी और इमरजेंसी में भी करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहें हैं। चिकित्सक इलाज के साथ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

सिविल में 15-20 मरीज

सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश अश्रिवस्तव ने बताया कि बुखार और गले में इंफेक्शन वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रोज 15-20 मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इनमें मियादी बुखार (typhoid) के मरीज अधिक हैं। मरीजों का इलाज करने के साथ ही बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा हैं। डॉ. राजेश के मुताबिक इस मौसम में हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस व रसायन पेट की समस्याएं जैसे दस्त, टायफाइड जैसी बीमारियां फैलाते हैं। बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है।

बलरामपुर में करीब 20 से ज्यादा मरीज

सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया बुखार के करीब 200 मरीज रोज आ रहे हैं। इनमें से करीब 20 मरीज भर्ती कर उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में लेागों को वायरल संक्रमण को देखते हुए सजक रहने की जरूरत है। यह फिलहाल प्रकोप जैसा फैल रहा है। इसका कारण मौसम में बदलाव से शरीर के तापमान में बदलाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम हो जाती है।

अन्य अस्पतालों में भी यही हाल

लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित के मुताबिक कुछ दिनों से वायरल इंफेक्शन के मरीज बढे हैं। अभी अस्पताल में करीब 25 मरीज भर्ती हैं। बिना चिकित्सक की सलाह एंटीबायोटिक न लें। इसके आलावा ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस और बीकेटी के रामसागर मिश्र संयुक्त अस्पताल समेत सीएचसी और पीएचसी में भी वायरल संक्रमण के मरीज आ रहें हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!