TRENDING TAGS :
रक्षाबंधन पर पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर पहलवान उतरे मैदान में
Lucknow News: लखनऊ में रक्षाबंधन पर हरिशचंद्र इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ईनामी दंगल में यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के पहलवानों ने दमखम दिखाया।
Lucknow News: लखनऊ में रक्षाबंधन पर दो दिवसीय ईनामी दंगल का आयोजन हुआ । कैंट स्थित हरिशचंद्र इंटर कॉलेज प्रांगण में अखिल भारतीय मस्ता पहलवान गुरुजी श्री राम चंद्र स्मारक की ओर से किया गया। 138 वें सालाना दो दिवसीय कुश्ती में यूपी समेत अन्य जनपदों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। अखाड़े में विभिन्न वर्गों के पहलवानों ने जोर आजमाइश करते हुए अपने विरोधी को चित किया।
कई राज्यों के पहलवान हुए शामिल
दंगल प्रबंधक विकास चंद्र यादव ने बताया कि यूपी के विभिन्न जनपदों से पहलवान इस दंगल में जोर आजमाइश कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के गुरु हनुमान अखाड़ा और छत्रसाल स्टेडियम के कुश्ती प्रशिक्षु, हरियणा के मनका अखाड़ा और पंजाब के दुष्यंत अखाड़े के पहलवनों दो-दो हाथ करने आए हैं । विकास यादव ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन पर्व इसका आयोजन होता है। तमाम पहलवानों को इस कुश्ती का शिद्दत से इंतिजार रहता है।
दंगल को बढ़ावा देना उद्देश्य
विकास ने कहा कि दंगल में वहीं पहलवान विजेता होगा, जो प्रतिद्वंद्वी को चित करता है । मुकाबलों में अंकों का कोई प्रावधान नहीं है। अगर परिणाम नहीं निकल पाता है तो दंगल में लगी कुल धनराशि का पचास प्रतिशत दोनों पहलवानो में बांट दिया जाएगा और शेष पचास प्रतिशत दंगल कमेटी के खाते में चला जाएगा। इससे धनराशि का उपयोग दूसरी कुश्ती में किया जाएगा। दंगल का उद्देश्य है की इस खेल को बढ़ावा दिया जाए।
विजेता को मिलेंगे 51 हजार
राष्ट्रीय स्तर के दंगल की तैयारी 2 महीने पहले शुरू कर दी जाती यही। दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती जीतने वाले पहलवान को 51 हजार रुपये का इनाम मिलेगा और साथ मे सोने का सिक्का दिया जाएगा। इसके अलावा 500 रुपये से लेकर 21 हजार तक 2 दिनों तक विभिन्न कुश्ती के मैच होते है जिसमे खिलाड़ियों ने दांव पेज दिखाया और उन्हें इनाम से भी सम्मानित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!