TRENDING TAGS :
Maharajganj News: ई–ऑफिस में लापरवाही पर डीएम सख्त, 2 माह से निष्क्रिय कर्मियों का वेतन रोका
Maharajganj News: ई–ऑफिस न चलाने पर डीएम ने दो माह से निष्क्रिय कर्मियों का वेतन रोका।
Maharajganj News
Maharajganj News: शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक कार्यों को पारदर्शी, त्वरित और पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से ई–ऑफिस प्रणाली लागू की गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जनपद के विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में सबसे पहले जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने ई–ऑफिस संचालन की वर्तमान स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अभी भी 57 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ई–ऑफिस पर लॉगिन नहीं किया है और कई विभागों में पत्रावलियों का संचालन अब तक पारंपरिक तरीके से किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्काल प्रभाव से ई–ऑफिस पर काम शुरू करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकता प्रशासन को पूरी तरह पेपरलेस बनाना है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी ई–ऑफिस पर सक्रिय नहीं रहता तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विशेष रूप से, जो अधिकारी/कर्मचारी पिछले दो माह से लॉगिन नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन रोकने के निर्देश डीएम ने जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश केवल चेतावनी नहीं बल्कि सख्ती से लागू किया जाएगा।
उन्होंने विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी कारणवश भौतिक रूप से फाइल प्रस्तुत करना आवश्यक हो तो उसे केवल तभी स्वीकार किया जाएगा जब उसका संचालन पहले ई–ऑफिस पर किया जा चुका हो। साथ ही भौतिक फाइल पर अनिवार्य रूप से संबंधित कंप्यूटर नंबर अंकित होना चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि ई–ऑफिस न केवल कार्यों में पारदर्शिता लाता है बल्कि समय की भी बचत करता है। इससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता है और शासन से जनता तक योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पहुंचाता है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत सहगल समेत विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में सभी को ई–ऑफिस संचालन के तकनीकी पहलुओं से भी विस्तार से अवगत कराया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!