TRENDING TAGS :
Maharajganj News: विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर महराजगंज में तीन दिवसीय फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन
Maharajganj News: केएमसी मेडिकल कॉलेज द्वारा महराजगंज में तीन दिवसीय निःशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप
World Physiotherapy Day
Maharajganj News: विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को फिजियोथैरेपी के महत्व से अवगत कराना और लोगों को बिना दवा के उपचार की इस वैज्ञानिक पद्धति का लाभ पहुँचाना है।शिविर के पहले दिन इसका आयोजन एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) महराजगंज कैंप परिसर में किया जाएगा, जहां बड़ी संख्या में जवान एवं उनके परिजन शामिल होंगे। इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर नसों के दर्द, जोड़ों के रोग, कमर दर्द, सर्वाइकल, घुटनों की समस्या सहित अन्य पुरानी तकलीफों का फिजियोथैरेपी तकनीक से परीक्षण और उपचार करेंगे।
दूसरे दिन, 4 सितंबर को यह शिविर पुलिस लाइन महराजगंज में लगाया जाएगा। यहां पुलिसकर्मियों को कठिन ड्यूटी के दौरान होने वाले शारीरिक दर्द और तनाव से राहत के उपाय बताए जाएंगे। फिजियोथैरेपी विभाग की टीम ने बताया कि नियमित व्यायाम और सही तकनीक अपनाकर अधिकांश दर्द और चोट से बचाव संभव है।तीसरे दिन, 5 सितंबर को यह कैंप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) महराजगंज शाखा में आयोजित किया जाएगा, जहां बैंक कर्मचारियों को लगातार बैठकर काम करने से होने वाली समस्याओं जैसे सर्वाइकल, पीठ दर्द और स्पॉन्डिलाइटिस की जांच और उपचार किया जाएगा।
फिजियोथैरेपी विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय कुशवाहा ने बताया कि यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है और इसका प्रमुख उद्देश्य जनता को जागरूक करना तथा उपचार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि फिजियोथैरेपी से बिना किसी दवा या सर्जरी के कई तरह के रोगों का इलाज संभव है, इसलिए इसका महत्व तेजी से बढ़ रहा है। इस तीन दिवसीय शिविर से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे और फिजियोथैरेपी के प्रति उनका विश्वास भी बढ़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!