Mahoba News: गुढ़ा रपटा के स्थायी समाधान की ओर कदम, सेतु निगम के निरीक्षण में सामने आई तकनीकी खामियां – 2025-26 में शामिल होगी नई परियोजना

Mahoba News: महोबा के गुढ़ा रपटा की तकनीकी खामियों को देखते हुए सेतु निगम ने स्थल निरीक्षण किया। अब 2025-26 में इसे ऊँचा और लंबा बनाने की योजना प्रस्तावित है, जिससे आवागमन सुगम होगा।

Imran Khan
Published on: 22 July 2025 4:37 PM IST
Open technical loopholes in Bridge Corporation inspection – new projects to be included in 2025-26 (
X

सेतु निगम के निरीक्षण में खुली तकनीकी खामियां – 2025-26 में शामिल होगी नई परियोजना (Photo- Newstrack)

Mahoba News: चरखारी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गुढ़ा गांव एक बार फिर चर्चाओं में है। भारी बारिश के कारण राठ-चरखारी मुख्य मार्ग पर स्थित गुढ़ा रपटा जलमग्न हो गया, जिससे आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। चार दिनों तक मार्ग पूरी तरह बंद रहा, जिससे स्कूली बच्चे, मरीज़, किसान और कामकाजी लोग बुरी तरह प्रभावित हुए।

समाजसेवी ने उठाई आवाज, प्रशासन ने दिखाई तत्परता

स्थानीय समाजसेवी डॉ. योगेन्द्र मिश्रा ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोबा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रपटा की ऊँचाई कम होने और तकनीकी खामियों को उजागर करते हुए स्थायी समाधान की मांग की। डीएम महोबा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सेतु निगम को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए।


सेतु निगम का स्थलीय निरीक्षण

मंगलवार को सेतु निगम के सहायक अवर अभियंता गजेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुँचकर रपटा का पूरा निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि रपटा की मौजूदा लंबाई 95 मीटर है और इसकी ऊँचाई जलस्तर से काफी नीचे है, जिससे वर्षा के समय यह जलमग्न हो जाता है।

2025-26 की कार्ययोजना में शामिल होगा नया प्रस्ताव

सेतु निगम के अभियंता ने बताया कि वे इस रपटे को वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं। प्रस्ताव के अनुसार, रपटा की लंबाई बढ़ाकर 140 मीटर की जाएगी और इसे नदी के जलस्तर से 15 मीटर ऊँचा बनाया जाएगा। इससे मानसून में जलभराव से बचा जा सकेगा और आवागमन निर्बाध बना रहेगा।


ग्रामीणों ने जताई उम्मीद, सराहना की

निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉ. मिश्रा ने प्रशासन और सेतु निगम की सक्रियता की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह कार्य जल्द स्वीकृत होकर शुरू हो जाएगा। ग्रामीणों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह स्थायी समाधान क्षेत्र की बड़ी जरूरत है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!