TRENDING TAGS :
Mathura News: जयपुर बरेली हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटने से लगी आग में दो दमकलकर्मी झुलसे
Mathura News: मथुरा के जयपुर-बरेली हाईवे पर केमिकल टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई। धमाके में एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, हाईवे पर यातायात प्रभावित है।
Mathura News: मथुरा में जयपुर बरेली हाईवे पर बुधवार सुबह एक केमिकल से भरा टैंकर मनोहरपुर गांव के पास बेकाबू होकर पलट गया। पलटने के बाद केमिकल से भरे टैंक फट गए। जिससे भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज और आग की लपटे देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। टैंकर राया की ओर से नेशनल हाईवे की तरफ जा रहा था। लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद दमकल की पांच गाड़ियां और रिफाइनरी की टीम में मौके पर पहुंची।
आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए। दमकल अधिकारी ने बताया कि टैंकर में केमिकल भरा होने के कारण से आज लगातार भड़क रही है। उस पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। टैंकर में कुल चार टैंक थे। जिनमें से एक फट चुका है। जबकि बाकी टैंको में भी धमाका होने का खतरा बना हुआ है। आग को काबू में करने के लिए दमकल विभाग पुलिस और रिफाइनरी की टीम में लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि टैंकर पलटने और उसमें धमाका होने की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।आग की लपटे और धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहा था। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।
हादसे के चलते हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से मौके के आसपास ना जाने की अपील की है।मथुरा के जय पुर बरेली हाईवे पर राया के पास केमिकल टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई। धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने में जुटे एफएसओ किशन सिंह और फायरमैन शकीरा झुलस गए। दमकल और पुलिस टीमें हालात पर काबू पाने में लगी हैं। हादसे से हाईवे यातायात प्रभावित है और लोगों को मौके से दूर रहने की अपील की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!