TRENDING TAGS :
Mathura News: साइबर अपराध का पर्दाफाश: थाना शेरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल-फर्जी सिम व आधार कार्ड बरामद
Mathura News: आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, नौ फर्जी सिम कार्ड और सात फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
साइबर अपराध का पर्दाफाश (photo: social media )
Mathura News: मथुरा थाना शेरगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध में लिप्त दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, नौ फर्जी सिम कार्ड और सात फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 जुलाई की रात 10:32 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक फर्जी सिम कार्ड के जरिए वीडियो कॉलिंग मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सीधे-साधे लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं।
इस सूचना के आधार पर थाना शेरगढ़ पुलिस टीम ने शेरगढ़-अकबरपुर रोड स्थित जंघावली पुलिया के पास बनी धर्मशाला पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. मुस्तफा पुत्र हारुन, निवासी अंगरावली, थाना कामा, जिला भरतपुर, राजस्थान (उम्र लगभग 20 वर्ष)
2. सहूद पुत्र आबाद खां, निवासी ग्राम जंघावली, थाना शेरगढ़, मथुरा (उम्र लगभग 22 वर्ष)
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी सिम व आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को निशाना बनाया और उनकी निजी वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के जरिए रकम ऐंठने का काम कर रहे थे।
थाना शेरगढ़ में उक्त मामले में मु.अ.सं. 225/2025 अंतर्गत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/308(2)/351(4) बीएनएस एवं 66(D), 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार
उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार
उपनिरीक्षक मो. विलाल
उपनिरीक्षक मदन सिंह
हेड कांस्टेबल कपिल कुमार
कांस्टेबल धर्मेंद्र
शेरगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर ठगी के मामलों पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!