Mathura News: पराली जलाने की घटनाओं पर लापरवाही, कृषि विभाग ने तकनीकी सहायक को किया निलंबित

Mathura News: मथुरा के चौमुहा क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर कार्रवाई न करने के आरोप में कृषि विभाग ने प्राविधिक सहायक नरेंद्र पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Amit Sharma
Published on: 22 Oct 2025 9:09 PM IST
Mathura News: पराली जलाने की घटनाओं पर लापरवाही, कृषि विभाग ने तकनीकी सहायक को किया निलंबित
X

Mathura News

Mathura News: पराली जलाने की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छाता क्षेत्र में कार्यरत प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी) नरेंद्र पाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय उप कृषि निदेशक वसंत कुमार दुबे द्वारा लिया गया।नरेंद्र पाल सिंह को विकास खंड चौमुहा की ग्राम पंचायत भरनाखुर्द का क्षेत्र आवंटित था, जहां उन्हें किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक करने व निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन विभाग को मिली शिकायतों के आधार पर यह सामने आया कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया और न ही समय पर कोई कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पराली जलाने के कई मामले सामने आए, बावजूद इसके तकनीकी सहायक न तो मौके पर पहुंचे और न ही किसानों को वैकल्पिक उपायों के लिए जागरूक किया। विभाग का मानना है कि यह ड्यूटी में गंभीर लापरवाही है।पराली जलाने से न केवल प्रदूषण स्तर में वृद्धि होती है, बल्कि इससे फसल की उत्पादकता और मिट्टी की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। सरकार ने पराली प्रबंधन के लिए मशीनों, जागरूकता कार्यक्रमों और सब्सिडी योजनाओं की व्यवस्था की है, लेकिन इनका क्रियान्वयन तभी संभव है जब अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं।

निलंबन अवधि के दौरान, नरेंद्र पाल सिंह को जिला कृषि रक्षा अधिकारी, मथुरा के कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जहां से वे केवल उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे, लेकिन किसी भी क्षेत्रीय कार्य में शामिल नहीं होंगे।उप कृषि निदेशक वसंत कुमार दुबे ने स्पष्ट किया,“पराली जलाना एक गंभीर पर्यावरणीय अपराध है और इसकी रोकथाम विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी कर्मचारी यदि लापरवाही करेगा, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”


1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!