TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: पलियाकलां में पराली जलाने पर 5 किसानों पर जुर्माना, सेटेलाइट से हुई निगरानी
Lakhimpur kheri News: उत्तर प्रदेश के पलियाकलां क्षेत्र में पराली जलाने पर एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार ने 5 किसानों पर ₹15,000 का जुर्माना लगाया और उनके सट्टे को निलंबित किया।
Lakhimpur kheri News
Lakhimpur Kheri News: धान व गन्ने की पराली जलाने की घटनाओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत बुधवार को पराली जलाने के मामले में बलेरा, रामनगर व बेलडांडी में एसडीएम डा. अवनीश कुमार ने पहुंचकर बैठक कीं। बैठक में एसडीएम ने पराली न जलाने की अपील की व पराली जलाने की घटना के दोषी पांच किसानों पर 15 हजार रुपए का जुर्माने के साथ धारा 107/116 की कार्रवाई करते हुए सट्टे को निलंबन किया।
एसडीएम ने किसानों को बताया गया कि पराली जलाने की घटनाओं को दिन या रात के अंधेरे में करके छिपाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसकी निगरानी आसमान में घूम रहे सेटेलाइट द्वारा की जाती हैं जो कि किसी भी पराली जलने के स्थान की लोकेशन लेकर प्रशासन को भेज देता है और अधिकारी उसी लोकेशन से सीधे पराली जलाने वाले के खेत पर पहुंच जाते है। एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार तहसील क्षेत्र के अलग अलग गांव में दस्तक देकर पराली जलाने के दुष्प्रभाव बता रहे हैं।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जाने वाली कम्बाइन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रारीपर अथवा स्ट्रा रेक एवं बेलर अथवा अन्य कोई फसल अवशेष प्रबन्धन यन्त्र का उपयोग अनिवार्य रूप से हो तथा उक्त व्यवस्था बगैर कोई भी कम्बाइन हार्वेस्टर से कटाई न करने पाए। इस दौरान ग्रामीण विशेष कर किसानों को पराली ना जलाने का संकल्प दिलाया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!