Mathura News: जर्जर दीवार गिरने से महिला व दो बच्चियां घायल, कांवड़ लेने जाते वक्त हुआ हादसा, गांव में मचा हड़कंप

Mathura News: थाना यमुनापार क्षेत्र के ग्राम चीता में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को दहला दिया। कांवड़ यात्रा के लिए जा रही एक महिला और उसकी दो बच्चियां जर्जर दीवार के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Amit Sharma
Published on: 3 Aug 2025 7:06 PM IST
Mathura News: जर्जर दीवार गिरने से महिला व दो बच्चियां घायल, कांवड़ लेने जाते वक्त हुआ हादसा, गांव में मचा हड़कंप
X

Mathura News: मथुरा जनपद के थाना यमुनापार क्षेत्र के ग्राम चीता में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को दहला दिया। कांवड़ यात्रा के लिए जा रही एक महिला और उसकी दो बच्चियां जर्जर दीवार के गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा उस समय हुआ जब वे एक संकरी गली से होकर गुजर रही थीं, और अचानक एक पुरानी और कमजोर दीवार भरभराकर गिर पड़ी।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी भुवनेश रावत ने बताया कि दिनेश शर्मा की पुत्री और एक अन्य महिला अपनी दो बच्चियों के साथ डाक कांवड़ लेने जा रही थीं। जैसे ही वे संकरी गली से गुजर रही थीं, तभी अचानक वहां स्थित एक पुरानी दीवार ढह गई। मलबे की चपेट में आकर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी महिला व बच्चियों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायलों को तुरंत मथुरा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला की हालत स्थिर है और दोनों बच्चियों को भी प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

गांव में दहशत और आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दीवार काफी समय से जर्जर स्थिति में थी और इसकी शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन प्रशासन और पंचायत स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि समय रहते दीवार को गिरा दिया गया होता, तो यह हादसा रोका जा सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में मौजूद सभी जर्जर और खतरनाक निर्माणों की तत्काल जांच की जाए और उन्हें गिराया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

यह हादसा एक बार फिर यह सोचने को मजबूर करता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुरक्षा और जवाबदेही को लेकर अभी भी भारी लापरवाही बरती जा रही है — और इसकी कीमत मासूम जानों को चुकानी पड़ती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!