श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा में जलभराव, भक्त नहीं कर पाए दर्शन

मथुरा के मांट में श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा का 22वां सोपान निकाला गया, यमुना जलभराव के कारण राधारानी के दर्शन अधूरे रह गए।

Amit Sharma
Published on: 13 Sept 2025 9:37 PM IST
श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा में जलभराव, भक्त नहीं कर पाए दर्शन
X

Mathura News: श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा पहुंची बेलवन श्री राधारानी के दर्शन नहीं कर पाई राधारानी तीन वन परिक्रमा यमुना जलभराव से दर्शन अधूरे मथुरा के मांट ब्रज की रानी श्री राधारानी की तीन वन ब्रज परिक्रमा का आज 22 वें सोपान पर जगह जगह स्वागत किया गया जिसमें सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा माह के द्वितीय शनिवार को बड़ी धूमधाम से निकाली जाती है जिसमें दर्जनों गांवों के लोग शामिल होते हैं सबसे पहले सभी भक्त तहसील गेट पर इकट्ठा होते हैं लगभग सात बजे परिक्रमा शुरू होकर पहले राधारानी मानसरोवर बेलवन बेरू बाबा दाऊजी मंदिर भांडीरवन वंशीवट होकर बापिस तहसील के गेट पर इसका समापन होता है।

श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा वृंदावन दास जी महाराज के सानिध्य में शुरू होती है वृन्दावन दास महाराज ने बताया कि यह परिक्रमा बिल्कुल निशुल्क है किसी से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है खाने पीने के लिए भक्त स्वयं व्यवस्था करते हैं या कोई अन्य करना चाहते हैं तो अपनी मर्जी से प्रसादी बांट सकते हैं।

आज प्रसादी की व्यवस्था सुमन शर्मा,पत्नी श्री सुधेश कुमार शर्मा के द्वारा सबको प्रसाद दिया गया आज विशेष बात यह रही कि श्री राधारानी परिक्रमा राधारानी के ही दर्शन नहीं कर पाई क्यों कि यमुना नदी में पानी आने से रास्ते में पानी भर गया था। राधारानी तीन वन परिक्रमा, यमुना जलभराव से दर्शन अधूरे मांट में शनिवार को श्री राधारानी तीन वन ब्रज परिक्रमा का 22वां सोपान श्रद्धा और भक्ति के साथ निकाला गया। सैकड़ों भक्तों ने मानसरोवर, बेलवन, भांडीरवन होते हुए परिक्रमा की। प्रसादी का वितरण भक्तों ने स्वेच्छा से किया। यमुना में जलभराव के कारण इस बार परिक्रमा में राधारानी के दर्शन नहीं हो पाए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!