TRENDING TAGS :
Mathura News: अपना घर आश्रम महिला समिति ने प्रभुजनों संग मनाया रक्षाबंधन का पावन पर्व
Mathura News: वृंदावन की महिला समिति द्वारा भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार आश्रम में रह रहे लावारिस, आश्रयविहीन, बीमार एवं प्रभुजनों के साथ हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
Mathura News
Mathura News: अपना घर आश्रम वृंदावन की महिला समिति द्वारा भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार आश्रम में रह रहे लावारिस, आश्रयविहीन, बीमार एवं प्रभुजनों के साथ हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला समिति की बहनों ने प्रभुजनों को राखी बांधी और उनके दीर्घायु एवं सुख-समृद्धि की कामना की।
राखी बंधवाने के बाद प्रभुजनों के चेहरे पर खुशी और अपनत्व की झलक साफ दिखाई दे रही थी। सभी ने इस पर्व को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। महिला समिति की अध्यक्ष डॉ. वर्तिका किशोर, सचिव श्रीमती सीता अग्रवाल, विधिक सलाहकार सुश्री प्रतिभा शर्मा, सहसचिव श्रीमती सुनीता अग्रवाल, चिकित्सा प्रमुख डॉ. खुशबू खंडेलवाल, श्रीमती करिश्मा अग्रवाल, राधारानी अग्रवाल, संगीता गोविंद और हेमलता वार्ष्णेय सहित कई सदस्य इस अवसर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अपना घर आश्रम के अध्यक्ष धन्नाराम जांदू और सचिव अजय अग्रवाल भी उपस्थित रहे। सभी सेवा साथियों ने मिलकर इस पर्व को और भी यादगार बना दिया। महिला समिति की ओर से प्रभुजनों को मिठाई और उपहार भी वितरित किए गए। डॉ. वर्तिका किशोर ने कहा कि रक्षाबंधन केवल राखी बांधने का त्यौहार नहीं, बल्कि यह रिश्तों में प्रेम, विश्वास और अपनत्व का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि आश्रम में रह रहे प्रभुजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं, और ऐसे अवसर उन्हें परिवार का एहसास कराते हैं।सचिव सीता अग्रवाल ने कहा कि महिला समिति का उद्देश्य हर त्यौहार पर प्रभुजनों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। इस दौरान सभी ने मिलकर प्रभुजनों का आशीर्वाद लिया और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
रक्षाबंधन का यह आयोजन न केवल प्रभुजनों के लिए विशेष रहा, बल्कि महिला समिति और सेवा साथियों के लिए भी भावनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!