TRENDING TAGS :
’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ...’ BJP पूर्व विधायक के बयान पर भड़कीं मायावती, बोलींः विषैला खेल...
Mayawati News: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान पर आपत्ति जतायी है।
BSP Chief Mayawati
Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान पर आपत्ति जतायी है। उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक के ‘मुस्लिम लड़कियों’ को लेकर दिये गये बयान पर अति निंदनीय करार दिया। साथ ही सरकार से यह मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
अराजकतत्व सभ्य सरकार के लिए चुनौती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और न जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर ख़तरा बन जाने का शरार्ती तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल अति-निन्दनीय है।
बसपा मुखिया ने आगे लिखा कि ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्व सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिये खुली चुनौती और ख़तरा हैं। इन्हें शह व संरक्षण देने के बजाय सरकारें राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुये कानून का राज स्थापित करने के लिये ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें, यही व्यापक जन व देशहित में।
भाजपा पूर्व विधायक का बयान
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक जनसभा में विवादित बयान दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पूर्व विधायक ने हिंदू लड़कों से मुस्लिम युवतियों को उठाकर लाने की आपत्तिजनक बात कह डाली। भाजपा नेता ने कहा कि दो लड़कियां वह ले गये। तुम मुसलमानों की दस लड़कियां लेकर आओ। दो पर दस से कम तो मंजूर नहीं है। जो भी यह कर देगा। उसकी नौकरी और खाने-पीने का इंतजाम हम कर देंगे। लेकिन हमारे समाज की जो दो लड़कियां गयी हैं वह हमें पच नहीं रही हैं। इसका बदला तो कुछ भारी ही होना चाहिए। भाजपा पूर्व विधायक के बयान के बाद सियासी बवाल मच गया है। लेकिन पूर्व विधायक को अपने विवादित बयान पर पछतावा नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



