Meerut News: परीक्षा में नकल पर प्रहार – चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की उड़नदस्ते की दबंग कार्रवाई, 22 पकड़े गए, 168 को चेतावनी, छात्रों में हड़कंप

Meerut News:

Sushil Kumar
Published on: 21 May 2025 9:37 PM IST
Meerut News
X

Meerut News (Social Media)

Meerut News: परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने की कसमें अब ज़मीन पर उतरती दिख रही हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ ने नकल पर लगाम कसने के लिए कमर कस ली है। बुधवार को जब छात्र-छात्राएं परीक्षा कक्ष में बैठे थे, तभी अचानक एक टीम की एंट्री होती है — न कोई पूर्व सूचना, न कोई सरगोशी। यह था विश्वविद्यालय का सचल उड़नदस्ता दल, जो औचक निरीक्षण के लिए निकला था, और उसने पहुंचते ही दिखा दिया कि अब परीक्षा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी।

इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे समन्वयक प्रोफेसर शिवराज सिंह पुंडीर। उनके साथ 14 सदस्यीय टीम थी, जिसमें डॉ. रोहतास, डॉ. गौतम बैनर्जी, डॉ. जगवीर सिंह, डॉ. कविता अग्रवाल, डॉ. स्नेहवीर पुंडीर, डॉ. सीमा मलिक, डॉ. भीष्म सहित अन्य अनुभवी शिक्षक शामिल थे। गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़ और गौतम बुद्ध नगर के परीक्षा केंद्रों पर जब उड़नदस्ता दल पहुंचा, तो वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जांच के दौरान 22 छात्र-छात्राएं ऐसे पकड़े गए जिनके पास हाथ से लिखी पर्चियां, गाइड की फाड़कर रखी गई सामग्री और संदिग्ध नोट्स थे। इन्हें रंगे हाथों पकड़ने के बाद उनके विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं, 168 छात्र-छात्राएं स्मार्ट वॉच, प्रश्नपत्र पर पहले से अंकित जानकारी जैसी संदिग्ध चीज़ों के साथ पाए गए। उन्हें विश्वविद्यालय ने कड़ी चेतावनी देते हुए साफ कर दिया कि अगली बार माफ़ी नहीं मिलेगी।

विश्वविद्यालय प्रशासन का साफ़ संदेश है – “शिक्षा के मंदिर में कोई भी अनुशासन तोड़ेगा, तो कार्रवाई तय है।” कुलपति महोदया ने कहा कि परीक्षा की शुचिता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। विश्वविद्यालय का नाम और गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। छात्रों को चेतावनी दी गई है कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें, नकल की मानसिकता से बाहर आएं और खुद पर विश्वास रखें। उड़नदस्ता दल आगे भी इसी प्रकार सक्रिय रहेगा। तो अगली बार परीक्षा देने से पहले ध्यान रहे — अब हर केंद्र पर नजर है, और नकल पर एक्शन तय है!

1 / 6
Your Score0/ 6
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!