TRENDING TAGS :
Meerut News : मेरठ में भाकियू का गन्ना मूल्य वृद्धि व भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
Meerut News : गन्ना मूल्य वृद्धि व बकाया भुगतान को लेकर मेरठ कलेक्ट्रेट पर भाकियू का प्रदर्शन, 22 अक्टूबर तक हल न हुआ तो आंदोलन तय
Meerut News ( Image From Social Media )
Meerut News : गन्ना मूल्य वृद्धि और लंबित भुगतान जैसे अहम मुद्दों को लेकर शुक्रवार को मेरठ कलेक्ट्रेट किसान आंदोलन का केंद्र बन गया। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हजारों किसान सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के काफिले के साथ मेरठ कॉलेज के सामने एकत्र हुए और वहां से हाथों में गन्ना और संगठन के झंडे लेकर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्ट्रेट गेट पर लगी बैरिकेडिंग को किसानों ने हटाकर फेंक दिया और नारेबाजी करते हुए परिसर में प्रवेश किया। परिसर में पहुंचते ही किसानों ने भट्टी चढ़ा दी और वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में ही दोपहर का भोजन बनाया। किसानों ने साउंड सिस्टम लगाकर ‘किसान पंचायत’ की शुरुआत की, जिसमें एक के बाद एक वक्ताओं ने गन्ना मूल्य, भुगतान, सिंचाई और अन्य ग्रामीण समस्याओं पर सरकार को घेरा।
इस मौके पर भाकियू युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर गन्ना मूल्य में तुरंत बढ़ोतरी और भुगतान की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भाकियू एक बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। गौरव टिकैत ने कहा कि किसान अब और इंतजार नहीं करेगा—या तो गन्ने का दाम बढ़ेगा या फिर आंदोलन की आग हर जिले में फैलेगी।
किसान पंचायत में एडवोकेट समुदाय ने भी समर्थन जताया। पूर्व महामंत्री अमित दीक्षित ने किसानों के मंच से कहा कि किसान हितों की हर लड़ाई में वे कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे।पंचायत के दौरान किसानों की समस्याओं पर अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह ने भरोसा दिलाया कि सभी क्षेत्रीय मुद्दों का निस्तारण दो सप्ताह में कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 अक्टूबर तक मलियाना समिति का गन्ना भुगतान और दो नवंबर तक किनौनी मिल का पूरा भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तय समय सीमा तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 10 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने किसानों से एकजुट रहने और संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।पंचायत की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रधान (महपा) और सुखीबर शर्मा (कलिना) ने की, जबकि संचालन हर्ष चहल ने किया। मौके पर मेजर चिंदौड़ी, अनूप यादव, सतबीर, विनेश, मोनू, बबलू, सनी, नरेश, मनोज, मोहित, विनय, सुनील, सत्येंद्र, सोनू, सुरेंद्र, प्रशांत त्यागी, बिट्टू, हरवीर, बबलू गुर्जर, ओमपाल, बीसी जिटौली समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की भारी भीड़ और ‘गन्ना मूल्य बढ़ाओ’ के नारों से माहौल देर शाम तक गूंजता रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!