Meerut News: मेरठ किसान दिवस में हंगामा: डीएपी खाद और गन्ना भुगतान पर गरमाए किसान

Meerut News: मेरठ में किसान दिवस पर भाकियू का प्रदर्शन, डीएपी खाद की मांग जोरदार

Sushil Kumar
Published on: 24 Sept 2025 7:25 PM IST
Meerut News: मेरठ किसान दिवस में हंगामा: डीएपी खाद और गन्ना भुगतान पर गरमाए किसान
X

BKU protest Meerut

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान दिवस में शामिल होने जा रहे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं को बुधवार सुबह लालकुर्ती पुलिस द्वारा कुटिया चौराहे के पास रोके जाने पर हंगामा हो गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज़ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। देखते ही देखते सैकड़ों किसान वहां इकट्ठा हो गए और लगभग पांच घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही।

सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश, क्षेत्राधिकारी दौराला प्रकाश अग्रवाल, लालकुर्ती थाना प्रभारी हरेंद्र जादौन, एसीएम ब्रह्मपुरी और एसीएम पल्लवपुरम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसान नेताओं से बातचीत करते हुए घटना को "मिसअंडरस्टैंडिंग" बताया और खेद व्यक्त करते हुए सभी को किसान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।

करीब तीन बजे, जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान विकास भवन पहुंचे और सभागार को किसानों से भर दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी वी.के. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अनुराग चौधरी ने डीएपी खाद की किल्लत, गन्ना भुगतान, सिंचाई, बिजली और आवारा पशुओं की समस्या को लेकर जोरदार तरीके से अपनी बात रखी।

डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों ने जमकर विरोध दर्ज कराया। जिलाधिकारी वी.के. सिंह ने निबंधक सहकारी समिति को फटकार लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने और आगामी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शुगर मिल शुरू होने से पहले हर हाल में गन्ना भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो किसान आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ अनूप यादव, हर्ष चहल, विनेश, मोनू टिकरी, देशपाल, विनोद, बिट्टू, सुनील, वीर सिंह, जवाहर, कपिल, नीरज, बबलू, प्रशांत त्यागी, सुखपाल, सचिन, सतबीर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!